भैंस निकालने गए वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत,दूसरे दिन मिल पाया शव
शशिधर अग्रवाल
अनूपपुर :- जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी नगर के वार्ड क्रमांक 9 मीलटोला में स्थित नया तालाब में मंगलवार की शाम 50 वर्षीय दादूराम उर्फ कल्लू पिता दद्दू राठौर तालाब में घुसे भैंस को निकालने के लिए तालाब के अंदर गए इसी दौरान भैंस तालाब से बाहर आ गई किंतु दादूराम राठौर तालाब से बाहर नहीं निकल सके जो तालाब के पानी में डूब गए रहे जिसकी सूचना पर जैतहरी पुलिस के साथ एसडीईआरएफ अनूपपुर प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी रेस्क्यू दल के साथ देर शाम घटना स्थल पर पहुंचकर तालाब के अंदर दादूराम की तलाश की लेकिन देर रात तक चल रेस्क्यू दौरान भी वह नहीं मिल पाया दूसरे दिन बुधवार की सुबह दादूराम राठौर का शव तालाब के पानी में उतरता हुआ दिखने पर जैतहरी पुलिस द्वारा ग्रामीणो एवं परिजनों के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकालते हुए पंचनामा के साथ शव परीक्षण की कार्यवाही करते हुए मृतक के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच कर रही है।