जिला प्रशासन द्वारा हायर सेकेंण्ड्री सफल विद्यार्थियों के लिये कैरियर काउंसलिंग का आयोजन
(पुष्पेंद्र रजक)
पुष्पराजगढ़ :- स्व सहायता समूह भवन में हायर सेकेंण्ड्री सफल विद्यार्थियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से सुधाकर सिंह बघेल एसडीएम पुष्पराजगढ़ गणेश पांडेय सीईओ जनपद अशोक शर्मा संचालक शिक्षा बिभाग अंकित शुक्ला संचालक संकल्प महा विद्यालय डॉ देवेन्द्र तिवारी संचालक पीआरटी कॉलेज भोग सिंह मरावी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हर प्रसाद तिवारी समन्यवक जनपद शिक्षा केन्द्र अविनाश मिश्रा एकेएस सतना राकेश शर्मा एसजीएस भोपाल रामसजीवन धुर्वे महा विद्यालय पुष्पराजगढ़ अनिल मित्तल सीजीएम सोहागपुर एस के दुवे असिस्टेन्ट प्रोफेसर सुनील वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एवं काउन्सलर सहित विविन्न विद्यालयो के बच्चे शिक्षक गण संस्था प्रमुख सहिय अविभावक पत्रकार गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जानकारी के अभाव में सीमित विकल्प तक ही सिमट कर रह जाते है विधार्थी
जब कैरियर बनाने की बात आती है, तो आज भी पेरेंट्स और स्टूडेंट्स कुछ सीमित विकल्पों के बारे में ही सोचते हैं, जबकि हकीकत यह है कि आज कैरियर के हजारों नए ऑप्शंस हैं, जहां बेहतर भविष्य की संभावनाएं हैं। कैरियर काउंसलिंग से आपको उन नई संभावनाओं के बारे में पता चलता है। अगर यह पता चल जाए कि आपकी क्षमता व योग्यता क्या है और उसके अनुसार कोई सुझाव दे की आपको भविष्य में आगे करना क्या है जिसे चुन कर आप अपना कैरियर सवार सकते है।
सही समय पर लिया गया सही निर्णय बदल सकता है आपका भविष्य
यदि आप खुद कैरियर नहीं चुन पा रहे हैं, तो किसी कैरियर काउंसलर की मदद लेना आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है, ताकि आपको आपकी क्षमता व योग्यता के मुताबिक कैरियर मिल सके। समय बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं है। सही समय पर लिया गया सही निर्णय आपको न सिर्फ एक अच्छा भविष्य दे सकता है, बल्कि आपका समय और पैसा दोनों ही बच सकता है।
काउंसलिंग के माध्यम से एक नई ऊर्जा का संचार
विद्यार्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से सहायता और प्रेरणा दोनों ही मिलती है। जिससे उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है और वे अपने करियर लक्ष्य को पाने का प्रयास करते हैं। कुछ विद्यार्थियों में काफी निगेटिविटी होती है। ऐसे विद्यार्थियों में मोटिवेशन से काफी आत्मविश्वास विकसित होता है। साथ ही सकारात्मक सोच भी आती है। जो जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए सकारात्मक सोच पर जोर देती है।