राज्य स्तरीय सीनियर वॉलीबॉल पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों का हुआ चयन, 21 मई से 26 मई तक मुरैना जिले के अंबाह में होगी प्रतियोगिता
अनूपपुर :- जिला वालीबाल संघ अनूपपुर ने 69 वी राज्य स्तरीय सीनियर वॉलीबॉल पुरुष महिला का दिनांक 12 मई 2024 को जिला खेल परिसर अनूपपुर में जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा की उपस्थिति में खिलाड़ियों का चयन किया गया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दिनांक 21 मई 2024 से 26 मई 2024 तक मुरैना जिले के अंबाह में होगी।इस प्रतियोगिता में जिले से 12 खिलाड़ियों का पुरुष वर्ग में एवं 12 खिलाड़ियों का महिला वर्ग में चयन किया गया है।
इनके चयन पर जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा,उपाध्यक्ष सोमनाथ प्रचेता,अमित शुक्ला सचिव रामचंद्र यादव,सहसचिव एवं स्टेट रेफरी नेशनल ट्रेनर दिनेश कुमार सिंह चंदेल,सहसचिव हरिशंकर यादव,जितेंद्र पनिका सहित सभी वालीबाल संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य इन खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए एवं चयन पर आशीर्वाद एवं बधाई दी है।
जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ने चयनित महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों से कहा कहा आप लोग मुरैना अंबाह में अच्छा खेल का प्रदर्शन करके आईए आपका परफॉर्मेंस राष्ट्रीय स्तर के लिए भी अधिक से अधिक चयन हो इसके लिए मैं आपको आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देता हूं।