नाराज किसानों ने रामपुर कोयला खदान में किया काम बंद
अनूपपुर :- रामपुर कोयला खदान में प्रभावित किसानों ने एसईसीएल प्रबंधन की वादाखिलाफी से नाराज होकर कोयला खदान में खनन का काम बंद कर दिया है ज्ञात हो कि विगत दो माह पहले एस ईसीएल प्रबंधन द्वारा किसानों को आश्वाशन दिया गया था 2 महीने के अंदर सभी लोगों को रोजगार नौकरी प्रदान कर दी जाएगी लेकिन आज दिनांक तक नौकरी प्राप्त हुई ना ही पुनर्वास का मुआवजा प्राप्त हुआ है । कई प्रकार की समस्याओं को देखते हुए रामपुर के साथ-साथ गिद्धा, खाडा, बैरिया, रामपुर ,बलिया, अटरिया खेरवाना के ग्रमीणों ने मिलकर के कार्य बंद कर दिया हैं आपको बता दें कि विगत एक हफ्ते पहले ज्ञापन देकर चेतावनी दे दी गई थी कि यदि प्रभावित लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तो सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा । उक्त जानकारी ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं जिला प्रशासन व सीसीएल प्रबंधन को दी गई है । नाराज ग्रामीणों ने एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलकर धरने पर बैठ गए हैं ।