आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत,दिन भर हुई वर्षा,जगह-जगह गिरे ओले publicpravakta.com


आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन भैंसों की मौत,दिन भर हुई वर्षा,जगह-जगह गिरे ओले


अनूपपुर :-  बदलते मौसम के अनुसार विगत दो दिनों से अनूपपुर जिले के सभी तहसीलों में अचानक वर्षा होने के साथ तेज हवा चलने,आकाशीय बिजली के चमकने एवं गिरने से चपेट में आने के कारण अनूपपुर तहसील के कांशा एवं कर्राटोला में तीन पालतू मवेशियों की मौत हो गई वही रविवार एवं सोमवार की पूरे दिन में तेज पानी के साथ तेज हवा चलने,आकाशीय बिजली के चमकते तथा गिरने की घटनाएं होती रही है।

 विवरण में मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय अनूपपुर से 8 किलोमीटर दूर स्थित कांशा गांव निवासी भानू यादव पिता लल्ला यादव की एक नग भैंस जो रविवार की रात घर की गौशाला में रही है कि अचानक तेज आधी,पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने उसके चपेट में आने से स्थल पर ही मृत हो गई वहीं सोमवार की दोपहर 2 बजे के लगभग तहसील मुख्यालय अनूपपुर से 6 कि,मी,दूर स्थित कर्राटोला गांव के निवासी अमर सिंह की दो भैंस जो गांव के बाहर बगीचे के पास चर रही थी कि अचानक आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा उसके चपेट में आने पर मृत्यु हो गई है दोनों घटनाओं पर पुलिस,प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु मालिकों की सूचना पर कार्यवाही की है दो दिनों से निरंतर हो रही वर्षा के कारण आमजन परेशान है।

 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget