बोलेरो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर एक युवक की मौत, एक घायल publicpravakta.com


बोलेरो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर एक युवक की मौत, एक घायल


शशिधर अग्रवाल


अनूपपुर :-  वही मंगलवार की दोपहर कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत सकरा गांव में वकाननदी के पास मोटरसाइकिल एपी65जेडबी0274 से सकरा की ओर आ रहे दो युवक एक बोलेरो वाहन एमपी65बीबी0242 बोलेरो वाहन के चालक द्वारा तेज गति के चलाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने पर दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें 20 वर्षीय युवक शनी सिंह पिता गणेश सिंह निवासी गोलद्दाटोला सकरा की मृत्यु हो गई वही दूसरा युवक अजय सिंह पिता हेमराज सिंह उम्र 19 वर्ष को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती किया गया घटना की जानकारी द्वारा हंड्रेड डायल पुलिस को दिए जाने पर आरक्षक सत्यम गौतम तथा पायलट जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर देख-रेख करते हुए कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचित किया जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मृत युवक के शव का पंचनामा करने बाद जिला अस्पताल में पी,एम,की कार्यवाही कराते हुए अंतिम संस्कार हेतु मृतक के शव को परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की,पुलिस द्वारा बोलेरो वाहन को जप्त की किया गया।

  

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget