पकरिहा गांव में फिर से मिली विष्णु भगवान की खंडित मूर्ति publicpravakta.com


पकरिहा गांव में फिर से मिली विष्णु भगवान की खंडित मूर्ति


अनूपपुर :- अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत छुल्हा के ग्राम पकरिहा के लोहारीटोला निवासी हीरालाल यादव पिता ददना यादव के घर के पीछे खेत मे 11 मार्च को प्राप्त 10 वीं शताब्दी की सूर्यदेव की प्रतिमा के साथ 13 मार्च की दोपहर कलेक्टर महोदय अनूपपुर की निर्देशानुसार तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान के निर्देश पर हल्का पटवारी शिवकुमार सिंह,ग्राम पंचायत छुल्हा सरपंच राजेश सिंह की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से यूकेलिप्टस के जड़ों की खोदाई दौरान पूर्व में एकत्रित कर रखे गए मिट्टी के मलवे के बीच दसवीं शताब्दी के विष्णु भगवान की मूर्ति तीन हिस्सों में खंडित अवस्था में प्राप्त हुई है दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे के मध्य खोज बीन दौरान खंडित मिले मूर्ति का एक हिस्सा नहीं मिल पाया है इस दौरान अनूपपुर जिला पर्यटन एवं पुरातत्व संघ सदस्य शशिधर अग्रवाल खोदाई स्थल पर पहुंचकर देखरेख की,हीरालाल यादव के खेत से प्राप्त दोनों मूर्तियों के अलावा स्थल के आसपास किसी पुरातात्विक मंदिर का अवशेष होना अब तक प्राप्त नहीं हुआ है आज प्राप्त विष्णु भगवान की तीन हिस्सों में मिली मूर्ति को हीरालाल यादव के घर के आंगन में सुरक्षित रखाया है जबकि 11 मार्च को प्राप्त सूर्य देव की प्रतिमा को कोतमा थाने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के प्रत्याशा में सुरक्षित रखाया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget