राज्यस्तरीय मोगली उत्सव क्विज कम्पटीशन मुबारक चंद्रवंशी ने प्राप्त किया तीसरा स्थान
पुष्पेंद्र रजक
अनूपपुर/पुष्पराजगढ़ :- विकास खण्ड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र शाउमावि करौंदी के कक्षा 7वी के छात्र मुबारक चंद्रवंशी पिता श्री सतरूपा चंद्रवंशी ग्राम करौंदी ने राज्यस्तरीय मोगली उत्सव क्विज कम्पटीशन में हिस्सा लेकर तृतीय स्थान लाकर अपने विद्यालय वा जिले का नाम रोशन किया साथ ही उसी विद्यालय के कक्षा चौथी के छात्र विक्रमादित्य चंद्रवंशी पिता श्री डीलन चंद्रवंशी ने राज्यस्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड में भाग लेकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया उक्त दोनों छात्रों की उपलब्धि के लिये विद्यालय परिवार की ओर से शेफाली पाण्डे, राजश्री मिश्रा, कीर्ति सोनी, महेंद्र मरावी, संदीप मिश्रा सहित शुभकामनाएं देते हुये चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।