आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का हक़ दिलवाना एटक का प्रमुख काम है -विभा पांडेय publicpravakta.com


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका का हक़ दिलवाना एटक का प्रमुख काम है -विभा पांडेय


संतोष चौरसिया 


जमुना कोतमा :- महिला एवं बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश के आयुक्त श्री राम राव भोसले आई ए एस के साथ दिनांक 12 जनवरी 2024 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश के प्रांतीय महासचिव कामरेड विभा पाण्डेय ने कई बिंदुओं पर सार्थक बातचीत की निदान की तारीखें निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है 

1-दो महीने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 36 ज़िलों में रुके हुये मानदेय 20 जनवरी 2024 तक हर ज़िलों में पहुँच जायेंगे 

2-ड्रेस ख़रीदने के दो वर्ष के पैसे 31 जनवरी तक हर ज़िले में पहुँच जाएंगे

3-डाटा एवं मंगल दिवस के पैसे के लिए श्री भोसले ने कहा कि यह पैसा भारत सरकार से आता है महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रस्ताव भेजा जा चुका है फ़रवरी तक सभी को मिल जाएंगे

4 आंगनबाड़ी सहायिका के पदोन्नत के लिए शासन द्वारा 45 वर्ष से कम उम्र निर्धारित किया है उस पर पुनर्विचार कर सुधार करने का उन्होंने आश्वासन दिया सैद्धांतिक तौर से वे भी इसे ग़लत मानते हैं

5-मेडिकल कीट का पैसा सभी जिला कलक्टरों को भेजा जा चुका है

6-बैगा,शहरिया,भरिया बाहुल्य आदिवासियों के गांवों में 194 आंगनवाड़ी के नये केन्द्र खोले जाएंगे जो जनवरी माह में प्रारंभ हो जाएंगे इसके अलावे पाँच सौ आंगनवाड़ी केंद्र विभिन्न ज़िलों में खोले जाएंगे 

7-मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को पूर्ण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा दिए जाने के सवाल पर श्री भोसले ने कहा कि यह प्रस्ताव भारत सरकार ने मंज़ूर किया है मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट के पास  यह प्रस्ताव अनुमोदन के लिए पहुँच चुका है कैबिनेट के अनुमोदन के बाद कार्यान्वयन प्रारंभ कर दिया जाएगा

मानदेय दो माह के रुकने के सवाल पर कॉमरेड विभा पांडे ने आंगनबाड़ी बहनों के आर्थिक दुर्दशा को बहुत ही मार्मिक तरीक़े से आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया 


इस प्रकार से सारगर्भित वातावरण में श्रीराम राव भोसले से बातचीत हुई कामरेड विभा पांडेय ने कहा हमें उम्मीद है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन एटक मध्य प्रदेश के पहल से मध्य प्रदेश के सभी बहनों को लाभ मिलेगा

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget