लांघाटोला सीमा बैरियर में चीतल का सिर एवं मांस हुआ बरामद, दो आरोपी भी पकड़ाए
अनूपपुर :- जिले के लांघाटोला में विगत रात शहडोल अमरकंटक मार्ग के मध्य विधानसभा पुष्पराजगढ़ की सीमा बैरियर लांघाटोला में एस,एस,टी टीम द्वारा परीक्षण पर एक मोटरसाइकिल मे दो व्यक्तियों के पास से बोरी के अंदर छुपा कर रखे वन्यप्राणी चीतल(हिरण) का कटा सिर एवं बोरी के अंदर रखा 8 किलो के लगभग का चीतल का मांस बरामद किया गया इस दौरान टीम द्वारा वन विभाग राजेंद्रग्राम को सूचित किए जाने पर राजेंद्रग्राम,अनूपपुर एवं बुढार रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी भारी संख्या में वन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर तलाशी दौरान मिले वन्यप्राणी के अवशेषों को जप्त कर पंचनामा बनाते हुए वन चौकी किरर में दोनों आरोपियों को लाकर रात भर गहन तौर पर पूछताछ की गई पकड़े गए एक शिकारी जो अनूपपुर वन परिक्षेत्र के किरर वन चौकी अंतर्गत सजहाटोला का निवासी हेम सिंह पिता प्रेम सिंह बंजारा 36 वर्ष के द्वारा अपनी हीरो मोटरसाइकिल एम,पी,65ZA0476 में अपने नाबालिक भतीजे को बैठा कर बीच में बोरी रखकर अपने ससुराल राजेंद्रग्राम थाना के ग्राम लपटी जा रहा था पूछताछ पर शातिर शिकारी हेम सिंह जिसके पिता प्रेम सिंह बंजारा एवं परिवार के कुछ अन्य व्यक्ति जो आदतन शिकारी है तथा कई बार अवैध शिकार में पकड़े गए हैं के द्वारा जांच टीम को पूरी रात घूमता रहा है इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के देर रात लांघाटोला सीमा बैरियर में पहुंचने पर भी उनके द्वारा भी पूछताछ की गई जिस पर आरोपी पूछताछ में वास्तविक जानकारी न देकर इधर-उधर की बातें कर भ्रमित कर रहा था जिस पर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति के निर्देश पर रविवार की सुबह संभाग मुख्यालय शहडोल से डॉग स्कार्ट प्रभारी आर,के,पयासी एवं राजकुमार त्रिपाठी को डॉग एस्कॉर्ट के साथ बुलाकर परीक्षण कराया जा रहा है इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेंद्रग्राम शिवम कोष्टी,वन परिक्षेत्र अधिकारी बुढार सलीम खान,परि,क्षेत्र सहायक राजेंद्रग्राम कल्याण सिंह,परिक्षेत्र सहा,किरर देवेंद्र कुमार पांडे,परी,सहा,अनूपपुर संतोष श्रीवास्तव, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल के साथ तीनों वन परिक्षेत्र के वन विभाग के वनरक्षक,सुरक्षाश्रमिक कार्यवाही में सम्मिलित रहे हैं। रविवार की सुबह संभाग मुख्यालय शहडोल से बुलाए गए डॉग स्कार्ट द्वारा उप वन मंडलाधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री के नेतृत्व में आरोपियों से गहन पूछताछ कर परीक्षण किया जा रहा है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर