पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण publicpravakta.com

 


पीठासीन अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण


कलेक्टर ने लिया प्रशिक्षण का जायजा ,सेक्टर अधिकारी भी प्रशिक्षण में रहे मौजूद


अनूपपुर :-  विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण एकलव्य आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देशानुसार प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस 460 पीठासीन अधिकारियों को एक पाली में विधानसभा निर्वाचन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण मास्टर्स ट्रेनर द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर ने निर्वाचन दायित्व के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए ईवीएम,वीवीपैट का हैंड ऑन डेमोंसट्रेशन के माध्यम से पीठासीन अधिकारियों को अवगत कराया। 

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने प्रशिक्षण कक्ष में प्रशिक्षणार्थियों के बीच पहुंचकर निर्वाचन कर्तव्यों के संबंध में प्रशिक्षण में बताई गई बातों की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने कर्तव्यों के बेहतर निर्वहन के संबंध में मतदान कार्मिकों को प्रोत्साहित किया। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सी पी पटेल ने भी एकलव्य आवासीय विद्यालय पहुंचकर प्रशिक्षण कार्य का मुआयना किया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget