छ,ग,राज्य से फिर दो हाथी पहुंचे म,प,के टांकी के जंगल publicpravakta.com

 


छ,ग,राज्य से फिर दो हाथी पहुंचे म,प,के टांकी के जंगल


अनूपपुर :- सोमवार की देन रात एक बार फिर से पड़ोस के छ,ग,राज्य के मरवाही वन परिक्षेत्र में विचरण करने बाद दो हाथियों का समूह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत वन परिक्षेत्र कोतमा के टांकी गांव में पहुंच कर ग्रामीणों के खेतों में लगी धान को अपना आहार बनाते हुए मंगलवार की सुबह टांकी पूर्व के जंगल कक्ष क्रमांक आर,एफ,480 सारिस्ताल के जंगल में ठहरे हुए हैं हाथियों के आने की सूचना पर वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए हाथियों के समूह पर नजर बनाए हुए हैं।

 ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढ़ राज्य से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में विगत कई वर्षों से हाथियों का आगमन एवं विचरण हो रहा है लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से हाथियों के आने की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जो जिले में अपना रहवास बनाने का प्रयास कर रहे हैं अब ऐसा लगता है कि जिले के ग्रामीणों को हाथियों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की तरह रहने की आदत डालनी पड़ेगी।

 रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget