जिला चिकित्सालय की इलेक्ट्रिक व फायर ऑडिट तथा सोलर ऊर्जा की स्थापना के कलेक्टर ने दिए निर्देश
रोगी कल्याण तथा रेड क्रॉस समिति की बैठक में कलेक्टर ने की आय व्यय की समीक्षा
अनूपपुर :- रोगी कल्याण समिति तथा रेड क्रॉस समिति की राशि का सक्षम स्वीकृति के बगैर व्यय नहीं किया जाए उक्ताशय के निर्देश रोगी कल्याण समिति एवं रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में रोगी कल्याण तथा रेड क्रॉस समिति की आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए दिए बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन, आरएमओ सहित सर्व संबंधित जन उपस्थित थे
बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार लाने व मरीजों की सुविधाओं के विस्तार के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश दिए उन्होंने रोगी कल्याण समिति में उपलब्ध राशि तथा व्यय की गई राशियों की मद वार जानकारी ली तथा समिति के मद को बढाए जाने की दिशा में कार्य करने तथा जिला चिकित्सालय की इलेक्ट्रिक तथा फायर ऑडिट कराने व सोलर ऊर्जा की स्थापना के लिए शासकीय एजेंसी से संपर्क कर वर्क प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए