टिकट लेकर वापस लौटे प्रत्याशी रमेश सिंह का जोरदार स्वागत
अनूपपुर :- कांग्रेस पार्टी से विधानसभा अनूपपुर के टिकट लेकर भोपाल से लौटे प्रत्याशी रमेश सिंह का अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जोरदार स्वागत किया, इंदौर बिलासपुर ट्रेन से 18 अक्टूबर को से भोपाल से वापस लौटेने के पर जैसे ही उनकी ट्रेन अनूपपुर विधानसभा के स्टेशनों पर पहुंचने लगी रमेश सिंह के समर्थक ढोल धमाको, फूल मालाओ, मिठाई पाठखो से उनका जोरदार स्वागत किया गया, कुमार रिं ने जबदस्त स्वागत किया। अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही रमेश सिंह की ट्रेन पहुंची पूरा रेलवे स्टेशन रमेश सिंह जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद, कांग्रेस जिंदाबाद के नारों से पूरा स्टेशन गूंज उठा , कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बाट जोरदार स्वागत रमेश सिंह का किया, रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग उमडे । स्टेशन पर ही रमेश सिंह के साथ सेल्फी लेने की लोगों में होड़ मच गई। रमेश सिंह ने किसी को निराश नहीं किया।
स्टेशन से लोगों से मिलते हुए वे बाहर निकले व स्टेशन चौक के देवी पंडाल पहुंच कर मां का आशीर्वाद लिया उसके बाद पैदल ही जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वासुदेव चटर्जी, श्रीमती सरिता सोनी, राजेश द्विवेदी, दीपक शुक्ला, उमेश राय,खलील मेनन, नजीर खान,सत्येंद्र स्वरूप दुबे, राम सजीवन गौतम, भूरा यादव, मनीष भोजवानी,आर एल शर्मा, यादवेंद्र सिंह, बिसाहू, लाल साहू, आशुतोष सिंह, गौरी शंकर चौधरी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
अमलाई में भी जोरदार स्वागत
अनूपपुर :- विधानसभा क्षेत्र के अमलाई रेलवे स्टेशन मे भी ट्रेन के पहुंचने पर सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रत्याशी रमेश सिंह का फूल मालाओं से, जोरदार स्वागत किये, इस दौरान प्रत्याशी रमेश सिंह ने कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांगा उनके स्वागत के दौरान मोतीलाल शर्मा , अजय यादव , अरुणकांत तिवारी , इकबाल अहमद, राजेश पांडेय, नवीन पांडेय, चंद्रकांत चौरसिया, राजा खान, खेमकरण चौरसिया, विक्रांत तिवारी, विपिन यादव, ललन चाचा, रविंद्र यादव, संतोष सिंह सेंगर, अंकित सिंह, निक्की तिवारी, दिलेंद्र पाठक, पिंटू, अंकित पाल, विद्याधर मिश्रा, गुरमेश्वर प्रसाद, मणि कुमार सिंह, अमन सिंह, कमलेश यादव, अरविंद यादव, निक्की तिवारी देवहरा, विजय यादव, रमेश नामदेव , खलिल मेमन, अंशुल केशरवानी, राहुल यादव,विनोद श्रीवस्ताव, कुशल यादव, राजेश यादव एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता