मढ़िया मे माँ से आशीर्वाद लेकर रमेश सिंह ने शुरू किया जनसंपर्क
अनूपपुर :- मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधायक प्रत्याशी की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। चुनाव प्रचार के पहले ही दिन 15 अक्टूबर को रमेश सिंह ने अनूपपुर रेलवे स्टेशन मार्ग में स्थित मढ़िया मंदिर मे पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लेकर कर प्रचार आरंभ किया । इस दौरान जैतहरी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम अग्रवाल, वरिष्ठ कोंग्रेसी नेता वासुदेव चटर्जी,राघवेंद्र पटेल, राजेश द्विवेदी, चंदन प्रताप सिंह, मयंक त्रिपाठी, मनीष भोजवानी, खलील मेनन, सत्येंद्र स्वरूप दुबे आशुतोष सिंह, संजय राठौर, मनोज पटेल, संजय पटेल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे। रमेश सिंह के समर्थको बताया कि रमेश सिंह को अनूपपुर विधानसभा सीट से ऐतिहासिक मतों से जीत दिला कर मध्य प्रदेश में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं।
जगह-जगह हुआ स्वागत
रमेश सिंह को कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर सुबह से लेकर देर रात तक जिले भर में जश्न का माहौल था, लोगों ने जगह-जगह प्रत्याशी रमेश सिंह का ढोल नगाड़ों, पटाखे, मिठाइयां, फूल मालाओं, साल श्री फल से उनका स्वागत किया,अनूपपुर विधानसभा से उनके प्रत्याशी घोषित होते ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा सी आ गई और अनूपपुर में कांग्रेस पहले ही दिन कांग्रेस कार्यालय में एक जुट दिखाई पड़ी, कार्यकर्ता अपने बीच पढ़े लिखे योग्य उम्मीदवार को पा कर बेहद खुश है , और रणनीति बनाकर चुनाव जीतने में लग गए हैं |