मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने नागपुर-शहडोल-नागपुर चलने वाली ट्रेन को अम्बिकापुर से नागपुर चलाने की मांग उठाई publicpravakta


मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने नागपुर-शहडोल-नागपुर चलने वाली ट्रेन को अम्बिकापुर से नागपुर चलाने की मांग उठाई 


अनूपपुर :- कल इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह अपने इंटक के एक प्रतिनिधी मंडल के साथ बिजुरी रेलवे स्टेशन पहुॅंच कर माननीय श्री अश्विनी वैश्णव  ,केन्द्रीय रेल मंत्री-भारत सरकार,नई दिल्ली एवं डी.आर.एम. एस.ई.सी.आर. बिलासपुर (जोन) के नाम बिजुरी रेलवे स्टेशन मास्टर को गाडी संख्या 11201/11202 नागपुर-शहडोल-नागपुर को अम्बिकापुर-नागपुर -अम्बिकापुर से   परिचालन किये जाने का ज्ञापन सौपा ।

    ,इंटक ने अपने ज्ञापन में कहा हैकि  बडे ही हर्ष का बिषय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,बिलासपुर मंडल आदिवासी बहुल्य व श्रमिक बहुल्य क्षेत्र है। इस क्षेत्र के क्षेत्रवासी लम्बें समय से अम्बिकापुर से नागपुर के आलावे कई ट्रेन लगातार मांग करते रहे है। जिसमें आप के द्धारा शहडोल से नागपुर के मध्य गाडी संख्या 11201 /11202 का परिचालन का भव्य शुभारम्भ कल किया गया । मध्यप्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्रीमान आर.डी.त्रिपाठी जी एवं प्रदेश इंटक परिवार के तरफ से श्रीमान अश्विनी वैष्णव जी ,रेल मंत्री-भारत सरकार,नई दिल्ली एव श्रीमान डी.आर.एम. महोदय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर (जोन) का हम सभी इंटकजन वदंन-अभिनंद व आभार व्यक्त करते है । यह कि माननीय महोदय द्धय के द्धारा शहडोल से नागपुर रेल परिचालन के निर्णय से बुढार, अमलाई, जिला अनूपपुर ,बैकुण्ठपुर, अम्बिकापुर क्षेत्र के रहवासी सरकार द्धारा किया गया व्यवहार छलपुर्ण लगता है और लोकहीत, जनहीत की बातें भी महज खोखली लगने लगती है । आप निवेदन है कि मजदूर संगठन इंटक के पत्र पर गम्भीरता से आदिवासी अंचल में विकास के दृष्टगत अपने निर्णय पर पुर्नविचार करते हुये गाडी संख्या - 11201/11202 का परिचालन अम्बिकापुर-नागपुर-अम्बिकापुर करने महती कृपा करंे । आप के इस सराहनीय पहल से पुरा आदिवासी अंचल आप का सदैव कृतज्ञ रहेगा । इंटक प्रतिधिधि मंडल में इंटक जिला अध्यक्ष बालेन्द्र सिंह , इंटक जिला कोषाध्यक्ष सोनू सिंह ,इंटक नगर अध्यक्ष समेश यादव ,इंटक ब्लाक महामंत्री अशोक तिवारी ,नगर महामंत्री तेजभान सिंह , आमप्रकाश त्रिपाठी, राकेश पाल , नगर महामंत्री गगांराम नामदेव , दीलिप यादव, उमाकान्त प्रजाप्रति, केदारनाथ जोगी, छोटेलाल प्रजाप्रति, दुकालू यादव, राहूल साहू, आनन्दमोहन, विवके परिहार, रामखेलावन  आदि शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget