तीसरी बार मोजर बेयर के प्लान्टेसन में पांच हाथियों के समूह ने डाला डेरा publicpravakta.com


तीसरी बार मोजर बेयर के प्लान्टेसन में पांच हाथियों के समूह ने 
डाला डेरा


रात भर जागरण कर कई गांव के लोगों ने बिताई रात,ग्रामीणों में दहशत का महौल


अनूपपुर :- अनूपपुर जिले की सीमा में 6 दिन पूर्व प्रवेश किया पांच दन्तैल हाथियों का समूह रविवार की सुबह जैतहरी के मोजर बेयर स्थित प्लांट के अंदर मिश्रित प्लांटेशन में पहुंचकर आराम कर रहे हैं वही हाथियों के द्वारा शनिवार की रात कई गांव में दहशत की स्थिति बनाते रहे इस दौरान दो-तीन घर,घर के दरवाजा,बांड़ी एवं खेत को में लगी धान एवं अन्य की फसलों को अपना आहार बनाते रहे हैं रात भर हाथियों के निरंतर 6 दिन से चहलकदमी के कारण ग्रामीण जन दहशत की स्थिति में रहे हैं जो रात भर परिवार सहित जाग कर रात बिताते रहे वही वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी एवं आम जनों की सुरक्षा में लग रहा है विगत 6 दिनों के मध्य किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो सकी है।

ज्ञातव्य है कि पांच हाथियों का समूह विगत 6 दिन पूर्व एक बार फिर से छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही क्षेत्र से मध्यप्रदेश के सीमा से लगे अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के पोड़ी-चोडी गांव से प्रवेश कर निरंतर विचरण कर रहा है तथा अपना पेट भरने के लिए ग्रामीणों के खेतों में लगी धान एवं विभिन्न प्रकार की फसलों को आहार बनाते हुए रात भर चलने-चरने बाद सुबह होने पर सुरक्षित वन क्षेत्र में रुक कर विश्राम कर रहे हैं विगत शनिवार की रात जैतहरी तहसील एवं वन परीक्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़रिया के गांव चोई के समीप स्थित वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक आर,एफ,336 चोलना बीट में बिताने बाद देर शाम-रात चोई,पड़रिया,धनगवां,लहरपुर,मुर्रा आदि गांव के अनेकों किसाने के खेतों में लगी धान उरद एवं अन्य तरह की फसलों के साथ दो-तीन ग्रामीणों के घरों का दरवाजा तोड़,बांड़ी ने लगे फलों को खाते हुए रविवार की सुबह 8:26 बजे जैतहरी महुदा धुरवासिन मुख मार्ग को मुर्रा गांव जैतहरी के मोजर बेयर प्लांट के गेट नंबर 2 के पास से गेट नंबर 3 के समीप की तीन सीमेंट कंक्रीट प्लेट की बाउंड्री को तोड़ते हुए तीसरी बार प्लांट के अंदर स्थित मिश्रित वृक्षारोपण में विश्राम कर रहे हैं जिसमें एक हाथी खड़े होकर निगरानी कर रहा है वहीं चार हाथी लेट कर-शो कर आराम कर रहा है।

 ज्ञातव्य है कि यह पांच हाथी विगत 6-7 माह से छत्तीसगढ़ राज्य के कटघोरा,कोरबा,गौरेला पेंड्रा मरवाही के साथ मध्यप्रदेश की सीमा के अनूपपुर जिले के कोतमा,जैतहरी एवं अनूपपुर तहसीलों के ग्रामों में विचरण करता हुआ दूसरी बार पहुंचा है तथा मोजर बेयर प्लांट में तीसरी बार अपना अस्थाई आवास बनाते हुए दिन व्यतीत कर रहा है वही हाथियों के निरंतर विचारण पर वन परीक्षेत्र जैतहरी के वन परीक्षेत्र अधिकारी विवेक मिश्रा के नेतृत्व में परि,सहायक जैतहरी आर,एस,सिकरवार,परि,सहा,वेंकटनगर आर,एस,शर्मा,परि,सहायक गोरसी दिलीप मोगरे,वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल चोलना बीट के वनरक्षक चरण सिंह,अमगवां बीट के वनरक्षक कोमल सिंह के साथ वन परिक्षेत्र के विभिन्न बीटो के वनरक्षक,सुरक्षाश्रमिक निरंतर निगरानी में लगे हुए हैं शनिवार की सुबह होते ही हाथियों का समूह के पड़रिया,धनगवा,लहरपुर,मुर्रा गांव के बीच बस्ती में घुस जाने से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए जो रात भर परिवार सहित जाग कर बिताने के दौरान जैतहरी थाना के उप निरीक्षक प्रवीण साहू पुलिस दल के साथ स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोका जिससे हाथियों का समूह स्वतंत्रता पूर्वक विचरण करते हुए रविवार की सुबह 8:26 बजे मोजर बेयर प्लांट के प्लान्टेशन में तीसरी बार पहुंचे, निरंतर 6 दिनों से हाथियों के विचारण करने पर जिले का वन विभाग,जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की सक्रियता एवं निगरानी के कारण किसी भी तरह की अपनी स्थिति नहीं घट सकी है।

 *रिपोर्ट:-शशिधर अग्रवाल अनूपपुर*

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget