विश्वकर्मा जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह publicpravakta.com


विश्वकर्मा जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह


अनूपपुर :- हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। आज सुबह से ही विश्वकर्मा पूजा को लेकर जगह जगह तैयारियां की जा रही हैं। भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का सृजनकर्ता और प्रथम शिल्पकार के रूप में जाना जाता है। माना जाता है कि ब्रह्माजी के कहने पर विश्वकर्मा ने दुनिया बनाई थी। इस दिन रवि नामक शुभ संयोग भी बन रहा है, जिससे इस दिन का महत्व भी बढ़ गया है। उन्होंने ही भगवान कृष्ण की द्वारका से लेकर शिवजी का त्रिशूल और हस्तिनापुर बनाया था। विश्वकर्मा जयंती के दिन लोग अपने दफ्तर, कारखाने, दुकान, मशीन, औजार की पूजा करते हैं। साथ ही इस दिन वाहनों की भी पूजा की जाती है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सिंह ने विश्वकर्मा जी की  की जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए व विश्वकर्मा जयंती की बधाई  देते हुए  कहां की भगवान विश्वकर्मा को ही सृष्टि का पहला वास्तुकार, शिल्पकार और इंजीनियर माना जाता है। इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और नौकरी व व्यापार में उन्नति के योग बनते हैं। साथ ही इस दिन मशीन, औजार और वाहन आदि की पूजा करने से वे कभी बीच काम या वक्त बेवक्त धोखा नहीं देते, जिससे काम आसानी से पूरे हो जाते हैं। साथ व्यापार या निर्माण आदि संबंधित कार्यों में कोई रुकावट नहीं आती है और सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इससे मशीनरी पर खर्च भी कम होता है और पूरा कार्य भी होता है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी  उमेश राय, लक्ष्मण राव तौहिद खान बाबा आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget