भा ज यु मो के मंडल अध्यक्ष के ऊपर तत्काल हो आदिवासी प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज - जुगुल राठौर publicpravakta.com


भा ज यु मो के मंडल अध्यक्ष के ऊपर तत्काल हो आदिवासी प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज -  जुगुल राठौर


मृतक के साथी बरनु सिंह गोड़ के साथ भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष द्वारा मारपीट करना घृणित एवं निंदनीय है 


अनूपपुर/ जैतहरी :- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के संयुक्त सचिव कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने जारी बयान जारी कर कहा है कि मृतक के साथी बरनु पिता हिरवा सिंह गोड़ के साथ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित के द्वारा चप्पल से मार पीट किए जाने की घटना का तीखी भर्तस्ना करता हू और भाजपा अपने आप को संस्कारी पार्टी कहती है । उसका असली चरित्र धीरे-धीरे उजागर हो रहा है । 

उन्होंने कहा कि बरनु सिंह गोड़ अपने साथी भोभा सिंह के दुर्घटना में हुए मृत्यु से आहत था वहीं भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण के अध्यक्ष अपना हाथ साफ करने लगे यह संवेदनहीनता व शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के जमीन में रहकर आदिवासियों के साथ नफ़रत करना मनुवाद का असली रूप है जो जगह जगह किसी न किसी रूप में उसकी झलक दिखाई देता है।

उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से  बरनु सिंह गोड के  साथ मारपीट करने वाले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा  ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष जय गोपाल दीक्षित के ऊपर तत्काल आदिवासी प्रताड़ना का मुकदमा कायम करने की मांग किया है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget