मृतक के साथी को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने चप्पलों से मारा भाजपा की शाख पर बट्टा लगा रहे है पार्टी के ये अति उत्साही नेता publicpravakta.com




मृतक के साथी को युवा मोर्चा  मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने चप्पलों से मारा 


भाजपा की शाख पर बट्टा लगा रहे है पार्टी के ये अति उत्साही नेता 


अनूपपुर :- 18 सितंबर की साम को अनूपपुर जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर राजेन्द्रग्राम मार्ग में  ग्राम बैरीबांध एवं जमुडी के बीच में मोटरसाइकिल सवार की पिकअप की ठोकर लगने से घटनास्थल पर  मौत हो गई थी मृतक के साथ उसका साथी था जो घटना में मामूली रूप से घायल हुए था जो अपने साथी की म्रत्यु हो जाने से सदमे में था जिससे वहा पर मौजूद लोग उसका पता पूछ रहे थे लेकिन साथी की मौत से सदमे में आया व्यक्ति कुछ बता नही पा रहा था तभी ताव में आते हुए युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल जमुडी के अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने चप्पलों से उसे पीटना चालू कर दिया जिसका वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हो गया  । चाल चरित्र और चेहरे के सिद्धांत पर चलने वाली भाजपा का उसके अति उत्साही नेता  पार्टी के चाल ,चरित्र और चेहरे पर ही सवाल खड़ा कर रहे है ?  


सोमवार की साम अमरकंटक मुख्य मार्ग पर ग्राम जमुडी में राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 ZA,0230 से चालक बरनू पिता हिरवा सिंह गोंड 57 वर्ष निवासी ग्राम पिचरवाहीं थाना राजेंद्रग्राम अपने एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह पिता स्व, कानू सिंह के साथ आ रहा था तभी अनूपपुर की ओर से मुर्गी लादकर ले जा रहा पिकअप क्रमांक MP 65, GA 2211 की ठोकर से 60 वर्षीय वृद्ध भोमा सिंह के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई और दुर्घटना में मामूली रूप से घायल मृतक के साथी से मृतक का पता पूछने लगे लेकिन सदमे में आया व्यक्ति कुछ बता पाने की स्थिती में नही था जिस पर ताव में आए भाजपा युवा मोर्चा नेता ने उसकी चप्पलों से पिटाई करने चालू कर दिया ।


इनका कहना है - 


मारपीट करना गलत है , मामले को संज्ञान में लिए है अभी नोटिस जारी कर जवाब मांगेंगे और उचित कार्यवाही करेंगे 


        रामदास पुरी 

जिला अध्यक्ष ,भाजपा अनूपपुर


नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है , निश्चित तौर पर कार्यवाही करेंगे 


             रविन्द्र राठौर 

जिला अध्यक्ष भा ज यु मो अनूपपुर



Publicpravakta.com इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है 

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget