सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
अनूपपुर/रामनगर :- अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल में पीछे बैठकर कुहका निवासी 55 वर्षीय महिला गीताबाई पति संतराम कहीं जा रही थी तभी सड़क मार्ग में अचानक भैंस आ गया और बाइक भैस से टकरा गई जिसके बाद गीताबाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए कोतमा अस्पताल दाखिल कराया गया जहां उपचार के पहले ही गीताबाई पति संतराम की दुखद मौत हो गई । कोतमा अस्पताल की तहरीर पर कोतमा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर घटना की विवेचना के लिए डायरी रामनगर थाना भेज दी गई है।