वॉटर शेड के तालाब में डूबने से दो बच्चो की हुई मौत
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम :- अनूपपुर जिले के थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम पंचायत बसनिहा के बरटोला में बने वॉटर शेड के तालाब की मेढ़ में खेलते-खेलते दो बच्चे फिसलकर तालाब के पानी में चली गई और पानी में डूब गई पुलिस ने शव को पानी से निकलवाया और पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी।
2 सितम्बर की शाम ग्राम पंचायत बसनिहा में 10 वर्षीय स्वाती पुत्रि प्रमोद सिंह एवं 11 वर्षीय निशा पुत्रि गंगू सिंह की बेटी स्कूल से वापस आकर वहीं खेल रहीं थी और खेलते खेलते वॉटर शेड के तालाब तक पहुँच गई और जहां खेल के दौरान तालाब की मेढ़ से फिसल कर सीधा पानी में जा गिरी और डूब गई, इस दौरान एक अन्य सहेली साथ थी जिसने दोनों को बचाने की कोशिश की नाकाम होने पर इसकी जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ग्रमीणों जब तक पहुंचते तब तक दोनों मासूमों की गहरे पानी के आगोश में समा चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके में पहुँच कर शवों को बाहर निकलवा मौका बनाने कार्यवाही कर को सुरक्षित रखा रविवार 3 सितम्बर को पोस्टमार्डम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। वाटर शेड तालाब में सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नही हैं, जिस स्थल पर तालाब बना है वहा की मेढ़ से फिसलन होने से और भी हादसे हो सकते है।