मप्र पटवारी संघ तहसील इकाई कोतमा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के सदबुद्धि व पटवारियो के मांगो को पूरा करने हेतु करवाया गया सुंदरकांड का पाठ व हवन
जमुना कोतमा :- दिनांक 28/08/2023 से प्रदेश के सभी पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है अपनी मांगों को लेकर शासन स्तर से कई बार गुहार लगा चुके है पटवारी । परन्तु विगत 28 वर्षों से पटवारियो की मांगों को पूरा नहीं किया गया है
हड़ताल के दौरान आज तहसील कोतमा के पटवारियो द्वारा अनूठा प्रदर्शन किया गया जिसमें सभी पटवारीयों द्वारा सुंदरकांड के पाठ का आयोजन कर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के सदबुद्धि के लिए हवन भी किया गया व भंडारे का आयोजन तहसील प्रांगड़ में किया गया।
पटवारियों की प्रमुख मांगो में 2800 ग्रेड पे व पद्दोन्न1ति जैसी मांगे सम्मलित है शासन के वादाखिलाफी के कारण आज प्रदेश के सभी किसान परेशान हो रहे है मप्र पटवारी संघ का कहना है कि शासन हमारी प्रमुख मांगो को पूरा कर दे तभी ये हड़ताल वापस लिया जाएगा