अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुष्पराजगढ़ की नवीन इकाई की घोषणा publicpravakta.com


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पुष्पराजगढ़ की नवीन इकाई की घोषणा


पुष्पराजगढ़ :-   12 सितंबर 2023 को शासकीय महाविद्यालय पुष्पराजगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक आयुष राय केद्वारा एबीवीपी राजेंद्र ग्राम पुष्पराजगढ़ की नवीन इकाई का गठन कर नवीन इकाई की घोषणा की गई । जिसमें कुमारी प्रियंका तिवारी की नगर अध्यक्ष पद पर नियुक्त की गई है । नगर कार्यकारिणी इस प्रकार से है- नगर मंत्री विकास केसरवानी नगर उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह, आशु जायसवाल सह मंत्री तीरथ बंजारा,  गया बंजारा नगर कार्यालय मंत्री आयुष गुप्ता नगर एसएफडी प्रमुख मनीष चंद्रवंशी नगर एस एफ एस प्रमुख तीरथ नायक नगर महाविद्यालय  प्रमुख देवेंद्र कुमार नगर विद्यालयीन प्रमुख राहुल गुप्ता नगर क्रीड़ा प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह मरावी- सदस्यों में -अनुराग सिंह अभय राज यादव,  यशवंत ओट्टी ,  शिवम जायसवाल,  सत्यदीप मिश्रा की नियुक्ति गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक आयुष राय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश ही नहीं अपित विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रहित में कार्य करता है। तथा युवा एवं छात्रों के हित की बात करता है । उन्होंने राजेंद्र ग्राम पुष्पराजगढ़ के समस्त छात्रों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जुड़ने का आह्ववाहन किया। इस अवसर पर सैकडो़ की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget