पेस सेटिंग एक्टिवीटी के अंतर्गत सद्भावना दिवस मनाया गया जवाहर नवोदय एवम कल्याणिका विद्यालय साथ में लिए भाग publicpravakta.com


पेस सेटिंग एक्टिवीटी के अंतर्गत सद्भावना दिवस मनाया गया  


 जवाहर नवोदय एवम कल्याणिका विद्यालय साथ में लिए भाग 


  श्रवण उपाध्याय 

       

 अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में आज 20 अगस्त 2023 को  जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य एच.के.मीना के मार्गदर्शन व नेतृत्व में पेस सेटिंग एक्टिविटी के अंतर्गत सद्भावना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्व.राजीव गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर जन्मोत्सव व सद्भावना कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चाप नवोदय विद्यालय एवम् कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक के लगभग 600 विद्यार्थी और स्टाफ ने मिलकर सामूहिक रूप से सद्भावना शपथ ग्रहण की ।प्रियांशु सिंह व पलक यादव ने अपनी कविता पढ़ी । सिद्धार्थ व आस्था सोनी , सोनाली गुप्ता और संजना गुप्ता ने स्पीच दी तथा  डॉली सिंह एवम सुष्मिता जायसवाल ने प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम संचालित किया। तत्पश्चात नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एच के  मीना ने सद्भावना दिवस पर प्रकाश डाला । इसके उपरांत एक छात्र , एक वृक्ष अभियान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें 100 वृक्ष लगाए गए । इसी के उपरांत  सद्भावना मैच कबड्डी खेला गया । जिसमे दो टीमें कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक व जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के बीच खेला गया , जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय की बालिका टीम ने विजय प्राप्त की और बालक कबड्डी वर्ग में संयुक्त रूप से संयुक्त विजेता रहे । तत्पश्चात बास्केटबॉल का मैच भी हुआ जिसमें कल्याणिका विद्यालय ने विजय प्राप्त की । विद्यालय द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय ने 10 विद्यार्थियों जिसमें हीरामणि, ईशा सिंह, दीप्ति, आयुष कुमार मेहरा आदि ने अपनी चित्रकला का बेहतरीन चित्रकला प्रस्तुत की।कार्यक्रम का आभार वरिष्ठ शिक्षक डी.एस. सेंगर ने किया । कार्यक्रम का संचालन शेख वहीद ने किया और इस अवसर पर श्रवण सोनी,अभिषेक जैन,आशा पटेल, सुश्री साधन रैकवार, मंजू मालवीय , अंकिता, अनीमा ओझा, सुभाष गुप्ता और रिया गुप्ता,उपस्थित रहे ।कार्यक्रम के प्रभारी कमलेश देवकते ने सफल आयोजन हेतु सबका आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget