शासकीय ( बालक ) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रेड क्रास के छात्रो ने स्वतंत्रता दिवस परेड में किया तीसरा स्थान हासिल, छात्रों के हौसले और जज्बे को सलाम.... विद्यालय में नही है खेल मैदान, सड़क पर परेड का अभ्यास करते है रेडक्रास के छात्र , विद्यालय के आस पास की शासकीय भूमि पर है अवैध कब्जा publicpravakta.com


शासकीय ( बालक ) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रेड क्रास के छात्रो ने स्वतंत्रता दिवस परेड में किया तीसरा स्थान हासिल, छात्रों के हौसले और जज्बे को सलाम....


विद्यालय में नही है खेल मैदान, सड़क पर परेड का अभ्यास करते है रेडक्रास के छात्र , विद्यालय के आस पास की शासकीय भूमि पर है अवैध कब्जा 



अनूपपुर :- जिला मुख्यालय के शासकीय ( बालक ) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रेडक्रास के छात्र स्वतंत्रता दिवस की परेड की तैयारी सड़क पर करने को मजबूर है क्यों कि विद्यालय के पास अपना कोई खेल मैदान नही है । इसलिए रेडक्रास के छात्र विद्यालय के सामने से गुजरने वाली सीसी रोड पर परेड का अभ्यास करते है और  स्वतंत्रता दिवस परेड में तीसरा स्थान भी हासिल करते है, ऐसे छात्रों के हौसले और जज्बे को सलाम  है .... 

 लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जिले में मंत्री है, प्रभारी मंत्री है, सांसद है, राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त प्राधिकरण और आयोगों का सदस्य पूर्व में भी रहे है और वर्तमान में भी है लेकिन जिले के मुख्य विद्यालय की दुर्दशा पर ध्यान देने वाला कोई नही है , नेता मंत्री और आयोगों के सदस्य स्वागत करवाने और माला पहनवाने तक ही सीमित दिखाई देते है ?


2009 - 10 से चंदास नदी के किनारे वार्ड नंबर 13 में  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभावों में संचालित हो रहा है , जहाँ न तो विद्यालय के पास अपना खेल मैदान है और न ही सुव्यवस्थित भवन है और विद्यालय के आस पास की शाशकीय भूमि पर अतिक्रमकरियो का कब्जा है 2009 - 10 कि बाद जिले में कई कलेक्टर व सहायक आयुक्त की पदस्थापना हुई लेकिन किसी ने इस विद्यालय की सुध लेना अब तक मुनासिब नही समझा ।


सरकार विद्यालय स्तर से ही बच्चो के लिए खेलो का आयोजन करती है और बच्चो के अंदर की खेल की क्षमताओं को तराशने का काम करती है , लेकिन जब जिला मुख्यालय के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास ही अपना खेल मैदान नही होगा तो बच्चो की खेल प्रतिभा को कहा तारासा जाएगा यह एक बड़ा सवाल है ? जिला मुख्यायल में चंदास नदी के किनारे वार्ड नंबर 13 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  संचालित हो रहा है जहाँ पर विद्यायल के पास अपना कोई खेल मैदान नही है जिसमे खेलो की तैयारी और स्वतंत्रता दिवस व गड़तंत्र दिवस की परेड के लिए  रेडक्रास के बच्चे अपनी परेड का अभ्यास सड़क पर करने को मजबूर है जबकि विद्यालय के आस पास शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है जहाँ यह कब्जा है वह पर कन्या छात्रवास भी है फिर भी जिला प्रशासन और नगर पालिका अब तक अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे है , जबकि हर दिन इस क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण बढ़ रहा है ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget