प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एम .पी .वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की संभागीय एवं जिला बैठक हुई संपन्न publicpravakta.com


प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एम .पी .वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की संभागीय एवं जिला बैठक हुई संपन्न


अनूपपुर :- आज दिनांक 18/0 8 /2023 दिन शुक्रवार समय दोपहर 3:00 बजे आस्था होटल में एम .पी .वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राधावल्लभ शारदा जी के दिशा निर्देशन पर प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह , संभागीय अध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष अभय पाठक की उपस्थिति में संगठन के हित में तथा संगठन के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की गई । पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के रोड शो के दौरान लगभग दर्जनों की संख्या में लोगों की जेब से अज्ञात चोर द्वारा रुपया निकाल लिए गए एवं गले से सोने की चैन जिसकी रिपोर्ट लिखित में दी गई थी, जिसकी पावती कोतवाली थाना प्रभारी देने से आनाकानी कर रहा था ,लेकिन पत्रकारों के विरोध करने पर अनूपपुर एस .पी. के आदेश पर पावती दी गई ,लेकिन  शायद ही एफ आई आर दर्ज हुआ हो? जिनकी भी जेब काटी गई है, उन्हें पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार का आश्वासन नहीं मिल पा रहा है, इसी संबंध में एम .पी .वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन टीम  अनूपपुर एस. पी. से संपर्क करना चाहा लेकिन उनकी उपस्थिति ना होने पर अनूपपुर एडिशनल एस. पी .शिव कुमार सिंह जी से जानकारी लेनी चाहि तब उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी ना होना  बताया, क्योंकि अभी कुछ ही दिन पहले अनूपपुर में ज्वाइन किए है। उन्होंने कहा एस. पी .साहब से जानकारी ले लीजिएगा। उसके बाद यूनियन की टीम साइबर सेल राज जी से संपर्क कर इस संबंध में जानकारी लेनी चाहि तब उन्होंने बताया कि अभी तक हमारे पास किसी भी प्रकार संदेही व्यक्ति का फुटेज मौजूद नहीं है उस वक्त हमारी टीम ने उन्हें संदेही व्यक्तियों का फुटेज अवगत कराया ।उन्होंने इस फुटेज पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया एवं टीम के द्वारा और भी फुटेज की अपेक्षा की है। उस वक्त मौजूद टीम के संभागीय महासचिव आनंद पांडे, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय पंडा, जिला महासचिव श्रीराम केवट, जिला उपाध्यक्ष लतीफ खान, कोतमा ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार बैस , बिलाल अहमद, अविनाश दुबे आदि पत्रकार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget