24 एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों को मिलेगा क्रमोन्नति का लाभ
जनजातीय कार्य विभाग के 201 शिक्षकों को मिलेगा क्रमोन्नति लाभ, आदेश जारी
अनूपपुर :- बहुप्रतीक्षारत 24 एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश आज जारी कर दिये गयें। जिसमें 24 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके 191 क्षिक्षकों एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 09 शिक्षकों को उन्नत वेतनमान का लाभ मिलेगा।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर संतोष कुमार बाजपेई के विशेष प्रयास से 12 एवं 24 वर्ष पूर्ण कर चुके प्राथमिक शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमे 24 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 191 क्षिक्षकों एवं 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 09 शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी किए गए हैं। इससे 201 शिक्षकों को उन्नत वेतनमान का लाभ प्राप्त होगा। शिक्षकों के हितार्थ उक्त कार्य के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, संभागीय कार्यकारणी सदस्य डॉ नरेन्द्र पटेल एवं जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार निगम ने कलेक्टर, मुख्य कार्य पालन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त को बधाई प्रेषित की हैं।