मॉडल ट्राइबल स्कूल अमरकंटक प्रशासन की लापरवाही से अधर में लटका नौनिहालों का भविष्य
अनूपपुर/अमरकंटक :- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर स्थित माडल ट्राइबल स्कूल,जहा पिछले दिनों एडमिशन को लेकर हुई अनियमितताओं की खबर आई थी जिसका स्थानीय स्तर पर पुरजोर विरोध किया गया है वही एक बार फिर स्कूल प्रबंधन की निष्क्रीयता और लापरवाही उजागर हो रही है. जहां एक ओर पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से विद्यालयों में नए सत्र की तयारी की जा रही है वही माडल ट्राइबल स्कूल अमरकंटक अब भी गहरी नींद में है जिससे अभिभावक नौनिहालों के भविष्य को लेकर संशय की स्थिति में है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार माडल ट्राइबल स्कूल अमरकंटक में लगभग 2 माह पूर्व नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई थी जो की आज भी लंबित है ? जबकि स्कूल के नए सत्र की शुरुआत में एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में स्थानीय अभिभावक जिन्हे मॉडल स्कूल में अपने बच्चो के प्रवेश और उज्ज्वल भविष्य की आशा है वे सभी असमंजस की स्थिति में है, स्कूल प्रबंधन से सूचना मांगने पर इस संबध में कोइ जानकारी नही दी जाती के प्रवेश प्रक्रिया कब पूर्ण होगी.? प्राप्त जानकारी के अनुसार माडल ट्राइबल स्कूल में कार्यरत शिक्षक भी प्रबंधन से लगातार असंतुष्ट हैं और आए दिन संस्था छोड़कर जाते रहे हैं. स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रबंधन से इस संबध में जल्द ही कुछ प्रगति की आशा जताई है