हाथियों के समूह ने सुदामा कोल का घर तोड़कर खाया अनाज, मुश्किल से बची सुदामा और उसके परिवार की जान ग्रामीणों के लिए नासूर बने हाथी, हर साल होती है जन- धन की हानि publicpravakta.com

 


हाथियों के समूह ने सुदामा कोल का घर तोड़कर खाया अनाज, मुश्किल से बची सुदामा और उसके परिवार की जान 


ग्रामीणों के लिए नासूर बने हाथी, हर साल होती है जन- धन की हानि 


अनूपपुर :- 4 दिन पूर्व पड़ोस के छः,ग,राज्य से आए पांच दन्तैल हाथियों का समूह गुरुवार की सुबह जैतहरी के नजदीक मोजर बेयर प्लांट के परिसर में लगे प्लांटेशन में पूरे दिन मौजूद रहने के बाद देर रात मोजर बेयर परिसर के इलाके से दूसरी दिशा में सीमेंट प्लेट की बाउंड्री को गुवारी गांव के पास तोडते हुए गुवारी से अंमगवा-अंमगवा से बेलिया फाटक एवं बेलिया फाटक से जैतहरी मुख्य मार्ग एवं अनूपपुर जैतहरी रेलवे लाइन को पार करते हुए तिपान नदी से गुजर कर शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव के नजदीक ठाकुर बाबा स्थित स्थान के जंगल में मौजूद हैं। गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि अचानक गोवरी गांव के किनारे अपने घर पर परिवार सहित सो रहे सुदामा कोल के घर को हाथियों के समूह ने पूरी तरह नष्ट कर दिया व घर मे रखा अनाज खा गए । सुदामा कोल ने अपनी और अपने परिवार के लोगो की जान बमुश्किल बचा पाया, हाथियों के द्वारा घर पर हमले से एक बडी दुर्घटना घट सकती थी। 2 दिन पहले ही हाथियों के हमला कर एक व्यक्ति किंजान ले ली थी । हाथियों का समूह हर साल इसी तरह से गावो में घुस आता है और ग्रामीणों की फसल और घरों को नुकसान पहुचाता है और हर वर्ष ग्रामीणों की जान हाथियों के हमले में चली जाती है । लेकिन प्रशासन इस समस्या का कोई स्थायी हाल नही निकाल रहा है और हर वर्ष ग्रामीणों को जन - धन की हानि लगातार हो रही है, एयर हाथियों का समूह अब क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है ।


हाथियों के समूह ने गुरुवार की रात मोजर बेयर के प्लांटेशन से परिसर मे लगभग 4 कि,मी, मे भोजन की तलाश करने बाद देर रात वाच टावर क्र,5 से गुवारी गांव की ओर बाउंड्री को तोड़ते हुए निकले व गुवारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास नत्थूलाल पिता जयलाल सिंह,कृष्णपाल पिता रामलाल सिंह के घर का एक हिस्सा तोड़ते हुए घर के अंदर रखा अनाज की बोरियों को बाहर निकाल कर खाने बाद गुवारी से अमगवां एवं अमगवा से बेलिया फाटक तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य मार्गो से चलता हुआ बेलिया फाटक के पास अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग को पार करते हुए राजा पेट्रोल पंप के पास से अनूपपुर-बिलासपुर रेल लाइन को पार किया इस दौरान हाथियों को गुजरने तक मुख्य मार्ग का आवागमन पुलिस एवं वन विभाग के लोगों ने रोका निरंतर ट्रेनों की आवाजाही से हाथियों का दल कुछ देर बाद रेलवे लाइन पार कर बेलिया गांव के किनारे से तिपान नदी में नहाते हुए पारकर गोवरी गांव की सीमा में गांव के पास स्थित सुदामा पिता रामदास कोल एवं रामदास पिता ठुरैइया कोल के कच्चे मकानों को तोड़ते हुए घर के अंदर रखा आवाज को बाहर निकाल कर आहार बनाया इस बीच सुदामा एवं रामदास का परिवार पूरी तरह नींद में रहा हैं अचानक हाथियों के आने कुत्तों के भौंकने से उठकर सुरक्षित स्थान में जाकर अपनी जान बचा सके सुदामा एवं उसके परिवार ने इस रात हाथियों के माध्यम से यमराज के साक्षात दर्शन किए हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव से लगे ठाकुर बाबा नामक स्थान पर स्थित जंगल में मौजूद हैं ।


 जिस पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ पंचायतों के लोग नजर बनाए हुए हैं मोजर बेयर कंपनी में अचानक हाथियों के आ जाने से हड़कंप मचा रहा है जिससे पूरे दिन व हाथियों के निकलने के पूर्व तक अधिकारियों में दहशत की स्थिति बनी रही है जिस पर जैतहरी क्षेत्र के तहसीलदार,पुलिस,वन विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा नजर बनाते हुए सतर्कता बरती गई प्लांट से निकलने के बाद अचानक गांव में आए हाथियों से गांव में दहशत का माहौल बनने लगा व ग्रामीण इकट्ठा होकर हाथियों को अपने घर मोहल्लों से दूर रखने का प्रयास करते रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget