बीएमएस के नोटिस देते ही जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन ने शुरू किया समस्याओं का समाधान
बिजली पानी की समस्या को लेकर 28 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ ने किया धरना प्रदर्शन
अनूपपुर :- कोयला खदान श्रमिक संगठन बीएमएस के द्वारा 27 जुलाई 2023 को एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र में व्याप्त पानी बिजली की समस्या को लेकर 28 जुलाई 2023 को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किए जाने की नोटिस जारी करते ही एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन समस्याओं का समाधान करने में लग गया।और बीएमएस के नेताओं को समझाने का प्रयास करते हुए धरना प्रदर्शन करने से रोकने का प्रयास किया लेकिन भारतीय मजदूर संघ क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं महामंत्री ने प्रबंधन की एक नहीं सुनी और जनहित के मुद्दे को लेकर 28 जुलाई 2023 को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की ।धरना प्रदर्शन के चालू होने से पहले ही जमुना कॉलरी में ट्रांसफार्मर के कारण बिगड़ी विद्युत व्यवस्था को प्रबंधन ने ठीक करते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने का कार्य तो कर दिया लेकिन वही पानी की समस्या का समाधान किए जाने का भरोसा धरना प्रदर्शन के दौरान जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक एच एस मदान ने दिया। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय अध्यक्ष बीएमएस विजय सिंह ने जमुना कोतमा क्षेत्र के प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी कि श्रमिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर काम करते हुए निदान किया जाए अन्यथा आने वाले समय में प्रबंधन को उग्र आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। पानी बिजली की समस्या से कर्मचारी परेशान होंगे तो यह सहन नहीं किया जाएगा ।सभा को भारतीय मजदूर संघ के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष ताराचंद यादव, महामंत्री रोशन उपाध्याय, बीएमएस के वरिष्ठ नेता लाल बहादुर जायसवाल, कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय सिंह ने सभा को संबोधित किया।
धरना प्रदर्शन के उपरांत विशाल जनसमर्थन के साथ भारतीय मजदूर संघ के नेताओं द्वारा जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक एचएस मदान को समस्याओं के समाधान किए जाने हेतु ज्ञापन सौपा गया जिस पर महाप्रबंधक ने शीघ्र मांग पत्र पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया।