रामनगर पुलिस को एक बार फिर कबाडियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता publicpravakta.com


रामनगर पुलिस को एक बार फिर कबाडियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता 



रामनगर :- थाना प्रभारी द्वारा लगातार क्षेत्र में अवैध कार्यों पर संलिप्त  रहने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है वही रामनगर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29.07.2023 को फरियादी ब्रजशंकर तिवारी पिता लालमणि तिवारी उम्र 59 वर्ष सुरक्षा प्रभारी राजनगर कालरी आर0ओ0 नें रिपोर्ट किया कि दिनांक 28-29.07.2023 की दरम्यानी रात को 5-6 खदान राजनगर के स्टोर रूम के सामने पडे एक पानी के पम्प का लोहे का एम्प्लेयर वजनी करीबन साढ़े चार क्विटल कीमती करीबन 50 हजार रूपये को किसी अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 249 / 23 धारा 379 ता. हि. का कायम किया गया ।


रामनगर पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये दिनांक 29.07.2023 को आरोपीगण 01 - विजय गिरी पिता स्व० श्री कुमुन्द गिरी उम्र 27 वर्ष, 02- प्रदीप सिहं गोंड पिता स्व० मोतीलाल सिहं गोडं उम्र 23 वर्ष, 03- राजेन्द्र कुमार यादव पिता शिवलाल यादव उम्र 23 वर्ष, 04- साहिल शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 22 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्र0 12 खपडा दफाई राजनगर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया तथा आरोपीगणो के कब्जे से एक पानी के पम्प का लोहे का एम्प्लेयर जिसके दोनो तरफ दो-दो फिट का साफ्ट जिसकी वजन करीबन साढे चार क्विटल कीमती करीबन 50 हजार रूपये का जप्त किया गया।


02 स्थाई वारन्टी गिरफ्तार


इसी प्रकार माननीय जेएमएफसी न्यायालय कोतमा द्वारा प्रकरण क्रमांक 879/05 अपराध क्रमांक 136/05 धारा 379,34,411 ता०हि. में 18 साल से फरार स्थाई वारण्टी बुद्धसेन पटेल पिता रामबदन पटेल उम्र 58 वर्ष निवासी नवाटोला बम्हनी थाना कोतवाली अनूपपुर तथा प्रकरण क्र० 1258/18 अपराध क्र० 124/18 धारा 341,294, 323, 506, 34 ता. हि. में 05 साल से फरार स्थाई गिरफ्तारी वारन्टी शिव उर्फ प्रशांत चौहान पिता रामगोपाल चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी सीआरओ दफाई राजनगर को दिनांक 27.07.2023 को गिरफ्तार कर दो स्थाई वारन्ट तामील कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय कोतमा के निर्देशन में थाना प्रभारी रामनगर निरी० आर०के० बैस के नेतृत्व में उपनिरी0 विपुल शुक्ला, सउनि० विनोद नाहर, प्रआर0 84 सनत द्विवेदी, प्रआर0 122 संजीव त्रिपाठी, प्रआर0 72 श्रीश्याम शुक्ला, प्रआर0 83 जागेश्वर प्रधान, आर0 268 अमित पटेल, आर0 309 राहुल प्रजापति, आर0 347 अंशू कुमार, आर0 461 विजय मेरावी, आर0 464 विनोद मरावी, आर0 384 नारेन्द्र सिहं, आर0 431 कपिलदेव, चालक आर0 262 रिन्कू गोले के द्वारा कार्यवाही की गई।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget