भारत विकास परिषद के षष्ठीपूर्ती स्थापना दिवस अनूपपुर शाखा द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण
अनूपपुर :- संपर्क,सहयोग,संस्कार सेवा और समर्पण इन पांच सूत्रों पर कार्य करने वाली पूर्ण राष्ट्रीय सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद जिसकी स्थापना भारत चीन युद्ध के समय किया गया था ,उस समय पर जिसका उद्देश्य युद्ध में पीड़ित सैनिकों के सेवा के लिए दिनांक 10 जुलाई 1963 हुआ था | परिषद के 60 साल पूर्ण होने पर 10 जुलाई 2023 को भारत विकास परिषद शाखा अनूपपुर द्वारा कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8:00 बजे किया गया । जिसे भारत विकास परिषद के सभी सदस्य एवं विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे। परिषद के सदस्यों द्वारा बृहद मात्रा में पौधे रोपित किए । इसमें कुछ छायादार और कुछ फलदार पौधे थे । परिषद के सदस्यों ने यह शपथ लिया कि जितना पौधे को रोपना आवश्यक है। उससे कहीं ज्यादा उसकी देखरेख आवश्यक है , ताकि पौधा बढ़कर पेड़ बन जाए और वातावरण को शुद्ध करें। कोरोना कॉल में यह परिसर कोविड सेंटर रहा, जिसने कितनों की जान बचाई है। यह परिसर हराभरा हो,यहां का वातावरण शुद्ध हो इस उद्देश्य से परिषद द्वारा पौधा रोपण का कार्य किया है ।आज के इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी प्रांतीय पर्यावरण प्रमुख बीरेंद्र सिंह, अनूपपुर शाखा के संरक्षक विवेक बियानी, सलाहकार सुदामा राम पांडे, उपाध्यक्ष अरविंद पाठक ,सचिव आनंद पांडे, कोषाध्यक्ष राकेश गौतम, महिला बाल विकास प्रमुख श्रीमती शब्द अधारी राठौर, जयंती एवं त्योहार प्रमुख राम सुरेश मिश्रा, सेवा प्रमुख पुष्पेंद्र पांडे, प्रचार प्रसार एवं संपर्क प्रमुख डॉ देवेंद्र सिंह, जुगरेश नामदेव , संतोष शुक्ला आदि सदस्यगण उपस्थित थे।