डिविजनल हॉस्पिटल शहडोल की समस्याओ को लेकर श्रमिक यूनियन ने कराया अवगत , रेलवे चिकित्सालय शहडोल को 50 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाए - मनोज बेहरा publicpravakta.com


डिविजनल हॉस्पिटल शहडोल की समस्याओ को लेकर श्रमिक यूनियन ने कराया अवगत   


रेलवे चिकित्सालय शहडोल को 50 बेड का हॉस्पिटल बनाया जाए - मनोज बेहरा


अनूपपुर :- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन अनूपपुर शाखा के अध्यक्ष एवं प्रवक्ता नासिर रजा ने बताया कि आज  5 जुलाई 2023 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने मनोज बेहरा महामंत्री ,श्रमिक यूनियन के नेतृत्व में 5000 रेलवे कर्मचारी जोकि कार्यरत हैं अनूपपुर जैतहरी कोतमा बिजुरी वेंकटनगर और शहडोल एवं उमरिया जिले के अंतर्गत अपने स्वास्थ सेवाओं के लिए बिलासपुर रेलवे चिकित्सालय पर आश्रित रहते हैं जिसके कारण कई बार दुर्घटना कर्मचारियों के साथ घटती रहती है अगर शहडोल रेलवे चिकित्सालय को उन्नयन करते हुए व्यवस्थित कर दिया जाता है तो निश्चित ही रेलवे के साथ-साथ कर्मचारियों का भी भला हो सकेगा इस संबंध में उनके स्वास्थ संबंधी समस्याओं को लेकर रेल अधिकारी विश्राम ग्रह में नवागंतुक बिलासपुर से पधारे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे चिकित्सा विभाग के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक  रविंद्र शर्मा  एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर  डॉक्टर बी जामकियार जी का स्वागत और अभिनंदन करते हुए सब डिविजनल चिकित्सालय शहडोल,   की समस्याओं एवं उसके सुविधाओं के विकास के लिए उनको अवगत कराते हुए समाधान करने की मांग की और प्रतिनिधिमंडल  के द्वारा बताया गया कि एक समय में शहडोल इंडोर चिकित्सालय  में 50 बेड की व्यवस्था रहती थी जहां पर की लगभग 5000 कर्मचारी चिकित्सा का लाभ प्राप्त करते थे जोकि अब चिकित्सकों और कर्मचारियों का अभाव और रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण  धीरे-धीरे घटते हुए 5 बिस्तर तक पहुंच गई जिसके  फलस्वरूप आज रेलवे चिकित्सालय शहडोल , के विकास के लिए प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग की गई चिकित्सालय  में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए ,सभी प्रकार  की दवाइयों का पर्याप्त भंडार रहे ,इंप्रेस्ट मनी को 15000 से बढ़ाकर 50,000 किया जाए जिससे चिकित्सालय में दवाई ना होने पर मरीजों  को बाजार से दवाई प्राप्त हो सके साथ एक्स-रे, एम आर आई सिटी स्किन एवं पैथोलॉजी के लिए प्राइवेट संस्थाओं से अनुबंध किया जाए जिससे कर्मचारियों को बेहतर इलाज हो सके जिसके उपरांत मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर रविंद्र शर्मा  ने पूरी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उसे जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया उपरोक्त सभी सुविधाएं रेलवे चिकित्सालय चाडोर में उपलब्ध हो जाने से अनूपपुर शहडोल और उमरिया जिले के रेलवे में कार्यरत रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य समस्या हेतु भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें उचित इलाज मिल सकेगा आज उपस्थित प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से ए के मोहंती ,पी श्रीनिवास राव, नासिर रजा एवं संतोष कुमार मिश्रा उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget