प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस पलटी 2 दर्जन लोग मामूली रूप से घायल publicpravakta.com


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल  में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बस पलटी 2 दर्जन लोग मामूली रूप से घायल


 घाट के मोड़ पर ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खोया, बस में सवार सभी 40 यात्री सुरक्षित 


अनूपपुर :-  डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस क्रमांक एमपी 28पी 0212 पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा घाट पर हुआ। हादसे में बस में सवार 24 लोग घायल हो गए। सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे। घाट के तीखे मोड़ पर ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया और बस पलट गई। बस में 40 लोग सवार थे। 

मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी अनूपपुर डॉ.राजेंद्र प्रसाद सोनी ने बताया कि बस में सवार 24 लोगों को चोटें आई हैं। 2 लोगों को आंख व अन्य जगह पर चोटें आई है। चोटिल लोगों को चार से पांच 108 वाहन से अस्पताल ले जाया गया है। जिन्हें खमरौध, बेनीबारी और सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर सरई पुलिस चौकी एवं राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी पहुंचे।


डिंडौरी कलेक्टर के भी मौके पर पहुंचने की सूचना मिली है,बस में सवार सभी लोग डिंडौरी जिले के धनुआ सागर गांव के हैं। यह सुबह डिंडौरी से शहडोल के लिए रवाना हुई थी प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शहडोल जा रहे थे। यात्रियों को सामान्य चोट आई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget