राजनगर में लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
राजनगर :- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में आज राजनगर सी आर ओ दफाई में जीवन प्रकाश एवम उनकी पत्नि शोभा प्रकाश के द्वारा धर्मांतरण मिस नरी का काम किया जा रहा था जहां पर फरियादी राहुल सिंह गोड के द्वारा यह जानकारी विभाग बजरंग दल सह संयोजक अभिषेक सिंह जी को प्राप्त हुईं जिसमे अभिषेक सिंह जी अपनी पूरी टीम एवम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां से जीवन प्रकाश चले गए थे पर उनकी पत्नि शोभा प्रकाश मौजूद थीं जिसके घर में यह काम चल रहा था उसने कहा कि आप लोग हमारी बीमारी दूर कर देंगे क्या ये लोग पैसा भी दे रहें है और हमारी बीमारी का ईलाज भी करा रहे है आप लोग को क्या दिकत है जबकि वही पर फरियादी राहुल सिंह के द्वारा इसका विरोध किया गया जिसमे पुलिस ने इन सब महिलाओं को थाना ले आया गया एवम राहुल सिंह के आवेदन पर कारवाही करते हुए पुलिस ने मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3,5 के तहतकारवाही करते हुए बिबेचना में लिया गया है आप सब को यह बता देना चाहता हुं की पूर्व में भी जीवन प्रकाश एवम उनके कुछ साथियों के नाम पर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल जी को पूर्व में भी ज्ञापन के माध्यम से इसकी सूचना दी जा चुकी थी परंतु आज दिनांक पर इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कीगई थी लेकिन आज पुलिस ने इन्हें रंगे हाथ धर्मांतरण करते हुए पकड़ लिया जीवन प्रकाश जो कि राजनगर आरो हसदेव क्षेत्र में क्लर्क के पद पर उप क्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर में सबेरिया के पी ए के पद पर पदस्थ है कई बार इनकी शिकायत इनके उच्च अधिकारियों को भी दी जा चुकी थीं फिर भी आज तक कोई कारवाही इनके ऊपर नही हुई और ना ही उनका स्थानांतरण अन्यत्र जगह किया गया जबकि और लगातार कई वर्षों से इस पद पर पदस्थ हैं और ऐसे कृत्य करते चले आ रहे हैं लेकिन आज बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने रंगे हाथों पकड़ कर उन्हें पुलिस के हवाले किया गया पु