श्री हरिहर तीर्थ स्थापना की अमरकंटक के संतों ने की भूरि- भूरि प्रशंसा
मध्यप्रदेश का राष्ट्रीय गौरव होगा श्री हरिहर तीर्थ -- मनोज द्विवेदी
अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के संतों और जिले के समाजसेवियों का विजयराघवगढ में श्री हरिहर तीर्थ के संत समागम में मंच से सार्वजनिक सम्मान किया गया। मप्र शासन के पूर्व मंत्री एवं विधायक पं संजय सत्येन्द्र पाठक के नेतृत्व में विजयराघवगढ के श्री राम पर्वत के समीप श्री हरिहर तीर्थ विकसित किया जा रहा है। आयोजकों के आमंत्रण पर 15 जून 2023 गुरुवार को अमरकंटक के विख्यात संतों एवं अनूपपुर जिले के कुछ समाजसेवियों का इस भव्य , दिव्य , शुभ धार्मिक - आध्यात्मिक आयोजन में साल, श्री फल, माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया।
श्री हरिहर तीर्थ न्यास के आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल होने विजयराघवगढ पहुंचे श्री कल्याण सेवा आश्रम के संत स्वामी जगदीशानंद महाराज , स्वामी हर स्वरूप जी महाराज , धारकुंडी आश्रम के विख्यात संत स्वामी लवलीन जी महाराज , श्री अशोक खपारिया , पुजारी संदीप ज्योतिषी , अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा वासी संघ के विंध्य प्रांत के संयोजक एवं भाजपा नेता मनोज द्विवेदी , समाजसेवी राहुल पाण्डेय , वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर( मुन्नू )पाण्डेय , पत्रकार श्रवण उपाध्याय , समाजसेवी उमेश पाण्डेय के साथ अन्य लोगों का सार्वजनिक अभिनन्दन किया गया।
संतों ने आयोजक संजय सत्येन्द्र पाठक के नेतृत्व में श्री हरिहर तीर्थ न्यास द्वारा सनातन धर्म की मुख्य धारा में श्री हरिहर तीर्थ की स्थापना की भूरि - भूरि प्रशंसा करते हुए इसे आध्यात्मिक क्रांति का दर्जा दिया। भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा वासी संघ के विंध्य प्रांत के संयोजक मनोज द्विवेदी ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में श्री हरिहर तीर्थ मध्यप्रदेश के सर्वाधिक लोकप्रिय धार्मिक, आध्यात्मिक केन्द्र के रुप में विकसित होगा । यह राष्ट्रीय - अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का गौरव साबित होगा।
जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष ने की गुरु वंदना --- मप्र जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जामदार ने इस अवसर पर मंचासीन वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजय वर्गीय, म प्र शासन के मंत्री तुलसी सिलावट, राजेन्द्र शुक्ला, संजय पाठक, विनोद गौंटिया, जीतू जिराती, आशुतोष राणा के साथ अन्य साधू संतों , श्रद्धालुओं की उपस्थिति में व्यासपीठ पर विराजमान स्वामी राम भद्राचार्य जी महाराज एवं साध्वी ऋतम्भरा दीदी की वंदना की।
यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि कटनी के समीप विजयराघवगढ में विधायक पं संजय सत्येन्द्र पाठक के नेतृत्व में बने न्यास के माध्यम से श्री हरिहर तीर्थ की स्थापना की जा रही है। इसके भूमिपूजन शुभारंभ का पांच दिवसीय आयोजन 12 --16 जून 2023 को किया जा रहा है। इस महा आयोजन में विभिन्न अखाडों के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर , अनेक आचार्यों के साथ , श्री श्री रविशंकर जी , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वी डी शर्मा के साथ देश - प्रदेश की ख्यातिलब्ध हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई है। अभिनेता एवं श्री दद्दा जी परिवार के वरिष्ठ सदस्य आशुतोष राणा पूरे समय उपस्थित रहे हैं । श्री हरिहर तीर्थ के इन पांच दिनों में धर्म आध्यात्म के इस महा संगम में लाखों श्रद्धालुओं , भक्तों , समर्थकों, धर्मावलंबियों को डूबते - उतराते देखना भी पुण्य अर्जित करने से कम नहीं है। श्री हरिहर तीर्थ में भगवान परशुराम की प्रतिमा , द्वादश ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति सहित बहुत सी प्रतिष्ठाओं का संकल्प पूरा होगा।