ग्राम पंचायत सचिव ने जनपद पंचायत सीईओ के पास की शिकायत, कहा सरपंच नहीं करा रही है निर्माण कार्य का भुगतान publicpravakta.com


ग्राम पंचायत सचिव ने जनपद पंचायत सीईओ के पास की शिकायत, कहा सरपंच नहीं करा रही है निर्माण कार्य का भुगतान


रिपोर्ट - संतोष चौरसिया


 अनूपपुर/जमुना कोतमा :-  ग्राम पंचायत  परासी  के सचिव द्वारा जिला पंचायत अनूपपुर  सीईओ के पास दर्ज करवाई शिकायत और कहां सरपंच श्रीमती सुशीला बाई  नहीं कर रही है निर्माण कार्य का भुगतान जिससे ग्राम का विकास हो रहा है अवरुद्ध

  शिकायत करते हुए सचिव ने कहा  की  सरपंच महोदया के द्वारा पूर्व में बनवाए गए   पुलिया   दासू के घर के पास, मोहन बाबू के खलिहान के पास, कुंदन सिंह के घर के पास,    का भुगतान नहीं किया जा रहा है    इसमें  वेंडर  अत्यधिक प्रभावित हैं और निर्माण सामग्री पंचायत को   देने असमर्थ हैं  जिससे पंचायत के काम प्रभावित है हम आपको यह बताते चलें की पुलिया का निर्माण हो चुका है और उपयोगिता और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है तब पर भी सरपंच के द्वारा भुगतान नहीं किया जा है।



 सरपंच द्वारा कहा जाता है कि जिला पंचायत और जनपद पंचायत के द्वारा लिखित सूचना दी जाए तब मैं भुगतान करूंगी और सचिव द्वारा सचिव कहना है की तीनों पुलिया  के निर्माण कार्य का रिकॉर्ड उपलब्ध करा  दिया गया है  तब  भी  वेंडर    मनोज शर्मा का 6 27000 और  राम सिंह  जी का   5 20000 एवं पटेल  ट्रेडर्स का 75000 शेष  है

अब देखनी वाली बात होंगी की भुगतान  होता है या  गॉव का विकाश  रुकता है ग्राम का विकास रुकते देख गांव के समस्त लोगों ने आज दिनांक 9 मई 2023 को एक सभा आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका समस्त भुगतान किया जाए तब भी सरपंच सुशीलाबाई का अड़ियल रवैया बरकरार रहा और वह ग्राम पंचायत के लोगों का भी बात नहीं मानी

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget