महिला सम्मान बचत पत्र को लेकर डाक कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
अनूपपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य के साथ इस वर्ष महिला सम्मान बचत पत्र योजना प्रारंभ की गई है जिसे भारतीय डाक विभाग द्वारा सभी डाकघरों में संचालित की जाएगी, इस योजना के प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता के लिए मुख्य डाकघर अनूपपुर द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो मुख्य डाकघर अनूपपुर से निकलकर आदर्श मार्ग,स्टेटबैंक मार्ग, बस स्टैंड, सामतपुर तिराहा से सब्जी मंडी, रेलवे चौराहा तक निकाली गई जिसमें डाक विभाग के कर्मचारी सम्मिलित रहे इस दौरान पोस्ट मास्टर अनूपपुर दीपक कुमार शिवहरे निरीक्षक डाकघर अनूपपुर दिनेश प्रसाद पांडेय एवं अन्य कर्मचारी गण जिसमे अमित कुमार सिंह,धर्मेंद्र कुमार चर्मकार,गौरी शंकर शुक्ला ,निषि जैन,कृतिका मिश्रा,रूपा धुर्वे,यशवंत राठोर, श्रीकांत पांडे,अजीत पटेल,दीपक पटेल सम्मिलित रहे हैं योजना में यह योजना वर्ष 2023 से 31 मार्च 2025 तक वैध होगी जिसमें समस्त माताओं एवं बहनों द्वारा न्यूनतम राशि ₹1000 से अधिकतम ₹200000 तक का निवेश कर सकते हैं जिन्हें से 7.5 प्रतिशत का उच्च ब्याज दिया जा सकता है यह योजना 2 वर्ष की अवधि की है जो प्रत्येक डाकघर में उपलब्ध है कोई भी माता एवं बहन एक से अधिक खाता 3 माह के अंतराल के बाद संचालित कर सकती है, नाबालिक की स्थिति में अभिभावक के साथ भी खाता संचालित किया जा सकता है योजना के तहत एक वर्ष में जमा के बाद मौजूदा बैलेंस से 40% तक की राशि निकालने का प्रावधान रखा गया है।पोस्ट मास्टर अनूपपुर दीपक कुमार शिवहरे ने जिले के माताओं एवं बहनों से भारत सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ लेने हेतु आगे आकर अधिक से अधिक राशि डाकघरों में जमा कर लाभ लेने की बात कही है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर