रमेश सिंह को विधिवत कांग्रेश प्रभारी ने दिया, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का प्रमाण पत्र
अनूपपुर :- जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के अध्यक्ष बने रमेश कुमार सिंह को विधिवत कांग्रेस भवन भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी जय प्रकाश अग्रवाल द्वारा विधिवत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनने का प्रमाण पत्र दिया।इस अवसर पर काफी संख्या में कांग्रेस उपस्थित थे।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रभारी मध्यप्रदेश जयप्रकाश अग्रवाल ने पूरी तत्परता के साथ विधानसभा चुनाव 2023 में लग जाने के निर्देश दिए। जिस पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश सिंह ने आश्वस्त किया कि जिले की तीनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस को विजय श्री दिलाने के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर कर देंगे और कांग्रेस पार्टी को अनूपपुर जिले की तीनों सीट दिला कर प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के हाथों को मजबूत करेंगे।