एक हफ्ते से ग्राम पंचायत भवन बेलिया बड़ी में लटक रहा ताला
अनूपपुर :- पिछले 1 हफ्ते से ग्राम पंचायत भवन बेलिया बड़ी में ताला लटक रहा है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच बब्बू कोल सचिव अंबिका शुक्ला और रोजगार सहायक हमेशा ग्राम पंचायत समय पर नहीं आते हैं तथा लगभग 1 हफ्ते से ग्राम पंचायत का ताला तक नहीं खुला है। जनप्रतिनिधियों द्वारा सरपंच से संपर्क कर जब ग्राम पंचायत का ताला खुलवाया गया तो ग्राम पंचायत के अंदर पूरी तरह से डस्ट तथा दीवारों पर मकड़ी के जाल बने हुए थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कई हफ्तों से ग्राम पंचायत का ताला खुला नहीं है।
खेत तालाब निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिल रही है पंचायत के अंतर्गत हो रहे खेत तालाब निर्माण में भारी अनियमितता है जिसमें इंजीनियर तथा सचिव के मिलीभगत से खेत तालाब निर्माण हो रहा है वह खेत तालाब मे ना तो मेड की चौड़ाई सही नही है और खेत तालाब में ना तो गहरीकरण किया गया है बस ऊपर की मिट्टी हटाकर मेड बनाकर खानापूर्ति कर दिया गया पूरी तरह से खेत तालाब पर अनियमितता पाई गई।