अनूपपुर जिले के लोगों से बेहद आत्मीय लगाव -- कवींद्र कियावत publicpravakta.com


अनूपपुर जिले के लोगों से बेहद आत्मीय लगाव -- कवींद्र कियावत


सच्चे नर्मदा रत्न हैं कियावत साहब -- मनोज द्विवेदी


सकरा पंचायत भवन में लोगों ने किया भावभीना स्वागत्


अनूपपुर :- किसी समय मध्यप्रदेश के प्रशासनिक हल्के में एक ब्रांड के रुप में स्थापित रहे भोपाल के पूर्व कमिश्नर श्री कवीन्द्र कियावत इन दिनों अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से नर्मदा परिक्रमा पर हैं। यात्रा के दौरान वे अनूपपुर जिला अन्तर्गत सकरा पहुँचे। यहाँ उनका जिले के वरिष्ठ लोगों ने भावभीना स्वागत् किया।

      अनूपपुर जिले के पूर्व कलेक्टर श्री कियावत देश में मोबाइल बैंकिंग योजना के जनक माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त विवेकानन्द स्मार्ट क्लासेस के कुशल संचालन के साथ पंचायतों का उन्मुखीकरण करके उसे मिनी विधानसभा के रुप में अपग्रेड करके राष्ट्रीय स्तर के तीन- तीन पुरस्कार प्राप्त किये थे।

       श्री कियावत 19 मार्च से नर्मदा परिक्रमा पर हैं। लगभग 65 साल की उम्र में उर्जा से सराबोर कियावत मोटरसाइकिल से प्रतिदिन 400 से अधिक किमी की यात्रा कर रहे हैं। ओंकारेश्वर से नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ करके वे रविवार की दोपहर अनूपपुर जिले में प्रवेश किये।

सकरा पंचायत भवन में उनके स्वागत् के लिये आयोजित एक अनौपचारिक कार्यक्रम को संबंधित करते हुए श्री कियावत ने कहा कि अनूपपुर जिले के लोगों से मेरा अगाध लगाव है। कलेक्टर के रुप में मेरी पहली पद स्थापना के दौरान मुझे यहाँ के लोगों से बहुत कुछ सीखने को मिला। माता नर्मदा जी की ऐसी कृपा रही कि उनके आसपास ही मुझे कार्य करने का अवसर मिला। इस अवसर पर उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए नर्मदा क्षेत्र की जमकर सराहना की।

     लोगों को संबोधित करते हुए  अखिल भारतीय नर्मदा परिक्रमा वासी सेवा संघ के विंध्य प्रांत के संयोजक तथा वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा कि श्री कियावत ने पंचायतों के सशक्तिकरण और सचिवों के सम्मान स्थापना के लिये बड़ा कार्य किया है। गरीब मजदूरों की मजबूरी को इन्होंने समझा और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से गाँव -गाँव जाकर भुगतान सुनिश्चित करवाया। नर्मदा जी के प्रति और आम आदमी के प्रति उनके अगाध स्नेह के लिये श्री कियावत को नर्मदा रत्न जैसे पुरस्कार से सम्मानित करने की मांग की गयी ।

    

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget