देश के सम्मान और स्वभिमान से समझौता कभी नही करना चाहिये - नागेन्द्रनाथ सिंह publicpravakta.com


देश के सम्मान और स्वभिमान से समझौता कभी नही करना चाहिये

- नागेन्द्रनाथ सिंह


 जुमले बाजीगीरी में नेताओं से आगे निकल रहे है अधिकारी- विक्रमा सिंह


बिजुरी :- जिस विचार धारा के महौल से देश गुजर रहा है उन परिस्थितियों में आज के युवाओं को भारत के तीन वीर शहीदों का बलिदान उन्हें प्रेरणादायक होगी कि देश के सम्मान और स्वभिमान से समझौता कभी नही करना चाहिये । उक्ताश्य का वक्तव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथ्यि नागेन्द्रनाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष-जिला पंचायत अनूपपुर ने बिजुरी कालरी के श्रमिक सदन में मध्यप्रदेश राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के बैनर तले आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में वीर शहीद सपुत भगत सिंह,सुखदेव ,राजगुरू के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा । इंटक के प्रदेश सचिव विक्रमा सिंह ने कहा कि आज इन वीर सपूतों से हम मजदूर ,किसान वर्ग के नवजवानों को भी  प्रेरणा लेना चाहिये कि जिस तरह अधिकारी वर्ग भी नेताओ के तरह जुमले बाजी के राह में नेताओं से आगे बढ़ गये है । सरकार से जनता को मिलने वाली सुविधाओं को व्यव्स्था से मिलकर हजम कर जा रहे है और फरियादी को ही दौडा कर थका देते है । हम एक जुट हो अपने अधिकारो के लिये लडना होगा । आगे सम्बोधन में प्रेमनारायण तिवारी जेसीसी बिजुरी,ं ने कहा कि जनता के हको के लिये हमें विधान सभा स्तर पर एक ईमानदर नेता की आवश्यकता है । जो आज काम कर रहे है उनका रंग जनता देख चुकी है ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  आर के तिवारी (इंटक के क्षेत्रीय सेफटी बोर्ड सदस्य ) ने कहा कि  हमें आगे मिल कर एक साथ सलने की आवश्यकता है ।  कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील तिवारी ने किया । इस कार्यक्रम में   बालेन्द्र ंिसह जेसीसी बहेराबाध कालरी ,मुसाफिर शर्मा, राकेश पाल, आसु चतुवेर्दी ,अजय पाठक,तेजभान सिंह,अकाश तिवारी , अशोक तिवारी, आर.के. मिश्रा,शंखधर त्रिपाठी, चन्द्रीका कुमार, भुपेन्द्र ,भरत कुमार, प्रेमलाल पनिका, सत्य कुतार साहू,सुशील तिवारी, सुनील चौरसिया,रामशरण कुमार, ललन सिंह अकेला, सोनू सिंह ,समेश कुमार यादव ,टीकाराम यादव,दशरथ कुमार,रजनीश पाण्डेय आदि शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget