कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के 8 प्रकरण किए गए पंजीबद्ध publicpravakta.com



कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम क्षेत्र में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के 8 प्रकरण किए गए पंजीबद्ध


अनूपपुर :- आबकारी विभाग द्वारा वृत्त कोतमा तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम में दबिश देकर अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वृत्त कोतमा अंतर्गत 2 आरोपियों से लगभग 8 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 60 किलोग्राम महुआ लाहन तथा वृत्त राजेन्द्रग्राम अंतर्गत लगभग 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 225 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अंतर्गत अवैध मदिरा के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत के निर्देशानुसार वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में आबकारी मुख्य आरक्षक सहजू सिंह परस्ते, आबकारी आरक्षक अरविंद द्विवेदी, मेहबूब खान, एस.पी. पाण्डेय, दिनेश निगम एवं विक्रांत नामदेव का योगदान उल्लेखनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget