पीआरटी कालेज अनूपपर में सम्पन्न हुआ द्वितीय लैंप लाइटिंग सेरेमनी publicpravakta.com


पीआरटी कालेज अनूपपर में सम्पन्न हुआ द्वितीय लैंप लाइटिंग सेरेमनी 



नर्सिंग ,समर्पण और सेवा का दूसरा नाम है -श्रीप्रकाशमणी त्रिपाठी


अनूपपुर :- नगर में संचालित पण्डित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय के नर्सिंग और पैरामेडिकल के द्वितीय बैच के विद्यार्थियों का लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य पीड़ित मानवता की  सेवा में जाने के पूर्व दीपक और वर्तमान नर्सिंग के जनक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को साक्षी मानकर शपथ लेना हैं कि नर्सिंग विद्यार्थियों मन, वाणी और कर्म सदैव  सेवा के लिए समर्पित होगा, हमारा कोई कार्य नर्सिंग के मानकों के अलग नहीं होगा । महाविद्यालय के आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गाँधी जन जातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्री प्रकाशमणी त्रिपाठी , अध्यक्ष श्री राकेश द्विवेदी, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक शहडोल संभाग ,विशिष्ट अतिथि श्री मति मंजूषा शर्मा सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण,श्री मति मंजुला शिंन्द्रे सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्रपट के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ तदुपरांत अतिथियों का अभिनंदन बैच लगाकर, पुष्पगुच्छ, श्रीफल और साल भेंट कर किया गया। महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का आयोजन प्रतिवर्ष क्यों किया जाता है ? त्याग तपस्या और सेवा की प्रतिमूर्ति  वर्तमान नरसिंह के जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवनी पर भी प्रकाश डाला । विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर और अनुशासित ढंग से लैंप लाइटिंग की और दीप के सामने आगामी भविष्य में पीड़ित मानवता की सेवा पूरी लगन, निष्ठा और समर्पण के साथ करने के लिए शपथ लिया । विशिष्ट अतिथि श्रीमती मंजूला शिंद्रे द्वारा विद्यार्थियों को इस शिक्षा में आने की बधाई दी और आगामी भविष्य में बेहतर सेवा करने की प्रेरणा दी । वही मंजूषा शर्मा द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण पर इस तरह के शिक्षा को ग्रहण कर स्वावलंबन के तरफ भी जाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अब नर्सिग का प्रोफेशन सिर्फ अस्पतालों तक नहीं बल्कि बड़े-बड़े शहरों में घरों तक भी पहुंच रहा है ।  मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी जी ने बताया कि एक आदर्श भविष्य के रूप में समाज में अपने भविष्य को तय करना और नर्सिंग विषय का चयन करना अपने आप में एक सराहनीय और अद्वितीय सोच है । ये विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में रीड की हड्डी होंगे ।वही अध्यक्षता कर रहे  राकेश द्विवेदी ने बताया कि पहले नर्सिंग प्रोफेशन में लोगों को आने में आपत्ति थी पर वर्तमान में विद्यार्थी इसे उत्कृष्ट सेवा के रूप में ले रहे हैं और यह समाज के लिए एक अच्छा परिचायक है ।

             सभी अतिथियों का विद्यार्थियों को अपार स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ । तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा नृत्य और गायन की मोहक प्रस्तुतियां दी गई । अंत मे महाविद्यालय के चेयरमैन श्री उमेश कुमार तिवारी जी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आज के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget