राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपती मुर्मू के कार्यक्रम में शामिल होने ग्रामीणों को पीला चावल देकर दिया गया आमंत्रण
अनूपपुर :- दिनांक 14-11-2022 को म.प्र जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था शुभम समाज सेवी संस्थान के द्वारा जन अभियान परिषद के जिला समन्यवयक उमेश पांडे जी के मार्गदर्शन में विकासखंड जैतहरी के सेक्टर क्र 01 के सकरा, जमुडी, बैरीबांध वा,धीरौल,मे पिला चावल देकर ग्राम वासियों को राष्ट्रपति श्री मती द्रोपती मुर्मू जी के प्रथम आगमन पर लालपुर शहडोल मे कार्यक्रम स्थल मे सम्मिलित होने के लिए आमंत्रण दिया गया साथ हि ग्राम सकरा मे दीवाल लेखन के माध्यम से शहडोल चलो शहडोल चलो का नारा दीवाल लेखन के माध्यम से लोगो तक पहुँचाने का प्रयास किया गया । उक्त कार्य में bsw छात्र राकेश कुशवाहा, msw छात्रा पूजा त्रिपाठी,संस्था के कार्यकर्ता शुभम शुक्ला,शानु श्रीवास्तव, आनंद शर्मा,अनुज पांडे ,संस्था के कार्यक्रम समन्यवयक ओमकांत शुक्ला, धीरौल के उपसरपंच प्रवीण सिंह ,पंच नवीन पांडे जी उपस्थित रहे।