अनूपपुर पुलिस की सूदखोरी के विरुद्ध कार्यवाही 05 वाहन सहित कई इकरारनामा,ब्लैंकचेक, ऋण पुस्तिका एवं डेबिट कार्ड जप्त publicpravakta.com

 


अनूपपुर पुलिस की सूदखोरी के विरुद्ध कार्यवाही


05 वाहन सहित कई इकरारनामा,ब्लैंकचेक, ऋण पुस्तिका एवं डेबिट कार्ड जप्त


अनूपपुर :-  पुलिस के द्वारा निरंतर सूदखोरो के विरुद्ध कार्यवाही में थाना कोतवाली अनूपपुर में सूदखोरी की शिकायत पर सूदखोर के घर में गठित विशेष टीम ने वार्ड नं. 01 कोतमा रोड पर छापामारी की। जहां से 05 दो पहिया वाहन कुल कीमत 1,60,000/-रु.,कई इकरारनामा, ब्लैंकचेक, ऋण पुस्तिका एवं डेबिट कार्ड जप्त किए गए। जिसकी विस्तृत जॉच गठित विशेष टीम कर रहीं हैं, साथ ही जप्तसुदा वाहन एवं दस्तावेजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की रही है। शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धारा 386 ता.हि. एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने सोमवार को बताया कि 13 नवंबर को थाना कोतवाली अनूपपुर में फरियादी अमर चौधरी पुत्र भूरेलाल चौधरी निवासी सामतपुर अनूपपुर ने लिखिल शिकायत में बताया कि राजू उर्फ राजीव गुप्ता निवासी वार्ड नं. 01 कोतमा रोड अनूपपुर द्वारा पैसे की जरूरत पड़ने पर कर्ज दिया गया था। कर्ज के एवज में 10% ब्याज प्रतिमाह एवं आवेदक के दो पहिया वाहन एच.एफ.डीलक्स वाहन क्र0 सी.जी.10 एपी 6278 को गिरवी रख लिया गया। जब ब्याज के साथ पैसा वापस कर अपना वाहन वापस लेना चाहा तब राजीव गुप्ता द्वारा अतिरिक्त ब्याज मांगा गया और पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंमने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमर वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर राजू उर्फ राजीव गुप्ता निवासी वार्ड नं. 01 के घर पर छापामारी की गई। जहां से 05 दो पहिया वाहन कुल कीमत 1,60,000/-रु., कई इकरारनामा, ब्लैंकचेक, ऋण पुस्तिका एवं डेबिट कार्ड जप्त किए गए। जिसकी जॉच गठित विशेष टीम द्वारा की जा रही है। जप्तसुदा वाहन एवं दस्तावेजों के संबंध में जानकारी प्राप्त की रही है। शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धारा 386 ता.हि. एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनूपपुर कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमर वर्मा एवं गठित विशेष टीम शामिल रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget