अमरकंटक कल्याणिका स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने किया आर्ट एंड साइंस एग्जिबिशन का उद्घाटन publicpravakta.com


अमरकंटक कल्याणिका स्कूल में पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने किया आर्ट एंड साइंस एग्जिबिशन का उद्घाटन


  श्रवण उपाध्याय ( पत्रकार)


 अनूपपुर/अमरकंटक :- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में   आज मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती ने कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय में साइंस एंड आर्ट एग्जिबिशन कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्जलित कर किया एवं ईसमे भाग लेकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया । सुश्री उमा भारती ने सभी स्कूली छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों को यह संदेश भी दिया कि बच्चा अपनी मर्जी से जो भी पढ़ाई करता हो या जिसमें उसका मन लगता हो उसको वही करने दिया जाए एवं उस पर अपने मन की करवाने का जोर न दिया जाए । साइंस एग्जीबिशन कार्यक्रम करने से बच्चों को बहुत ही प्रेरणा व शिक्षा मिलती है , मैं कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों को आशीर्वाद व बच्चो को पढ़ाने वाले  गुरुजनों को शुभाशीष देती हूं।। कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन के प्राचार्य रघुनाथ पात्रा ने विद्यालय में आए हुए अतिथियों का शाल , श्रीफल व  पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं बताया कि बच्चों की कड़ी मेहनत और विद्यालय के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि जी महाराज के आशीर्वाद से विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बहुत कड़ी मेहनत के पश्चात पूरा एग्जिबिशन तैयार किया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती एवं अध्यक्षता व विशिष्ट अतिथि के रूप में कल्याण सेवा आश्रम के ट्रस्टी स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज , स्वामी जगदीशानंद महाराज , स्वामी धर्मानंद जी महाराज , स्वामी हनुमान दास जी महाराज के अलावा अनेक विद्यालय से आए बच्चो के साथ उनके गुरुजन तथा  बच्चे उपस्थित रहे ।  विद्यालय परिवार के लिए यह क्षण बहुत ही उत्साहवर्धक रहा ।

कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय के कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने आर्ट , साइंस , सोशल साइंस , ग्लोबल वार्मिंग , सेवार्थ बैंकिंग , देश की अर्थव्यवस्था , सोलर सिस्टम और अलग-अलग विषयों पर अपने अपने प्रोजेक्ट तैयार किए थे जो एग्जीबिशन में दिखाए जा रहे थे । एग्जीबिशन की अलग-अलग बच्चो में कक्षा 6वीं की छात्रा कुमारी दिव्यांशी पांडेय के द्वारा बनाए गए सोलर सिस्टम , पराग अग्रवाल , कृपाली उपाध्याय , मानस गुप्ता व अन्य 11वी-12वी ने कल्याणिका बैंक ऑफ इंडिया ,  आराध्या सिंह ने एडिशन ऑफ सब्ट्रेक्शन , निसिका बघेल 12वी ने इरेंड ऑफ इंडियन इकोनॉमी , अनामिका हंसराज , अंजली पाठक ,अंसिका अग्रवाल 8वी ने जाग्गरी फैक्टरी , आस्था जैन 9वी ने करोना वायरस रिसर्च सेंटर , वेदा सराफ 10वी ने वाटर लेवल इंडिकेटर आदि दर्जनों बच्चो का माडल आकर्षण का केंद्र रहा , जिसकी तारीफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी किया एवं छात्र/छात्राओं का हौसला बढ़ाया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरकंटक के सभी प्रमुख विद्यालय जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक , सरस्वती शिशु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक ,  कल्याणिका बी.एड. कॉलेज अमरकंटक , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने एग्जीबिशन को देखा और बच्चों को उत्साहवर्धन किया । विद्यालय परिवार के तरफ से कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का , अभिभावकों का एवं सभी शिक्षक गणों का तथा छात्र छात्राओं को साथ ही नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमति पार्वती बाई व पार्षदगण ।विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों , अभिभावकों , छात्र/छात्राओं , पत्रकारगणो आदि को  धन्यवाद ज्ञापित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget