फसल कटाई का ग्राम ठेही में एसडीएम की उपस्थिति में किया गया प्रयोग publicpravakta.com


फसल कटाई का ग्राम ठेही में एसडीएम की उपस्थिति में किया गया प्रयोग 


अनूपपुर :-  प्रधानमंत्री फसल कटाई प्रयोग अंतर्गत गुरूवार को जैतहरी विकासखण्ड के पटवारी हल्का गौरेला के ठेही ग्राम की पटवारी प्रीति अग्रवाल की सूचना पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय डेहरिया और राजस्व निरीक्षक श्री मनोज सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया। साथ ही ग्रामीण कृषकों को फसल कटाई प्रयोग का औचित्य भी बताया गया कि इस तरह की पद्धति से फसल की कटाई क्यों की जाती है। फसल कटाई प्रयोग के तहत रेण्डम खसरों का चयन कर उसमें लगी फसल की पांच बाई पांच मीटर फसल को काटकर उसका वजन किया जाता है और उसके आधार पर ग्राम की औसत फसल उपज कितनी होगी यह निर्धारित किया जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget