बोड़री में धूमधाम से मनाया शहस्त्रबाहु जयंती publicpravakta.com

 


बोड़री में धूमधाम से मनाया शहस्त्रबाहु जयंती 


समाज के जागरूक लोगो का कर्तव्य है कि समाज को संगठित रखे - पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल


अनूपपुर :- जिले के कोतमा तहसील मुख्यालय अंतर्गत ग्राम बोड़री में भगवान  शहस्त्रबाहु जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शहस्त्रबाहु जयंती कार्यक्रम की शुरुआत किये । मंच में जायसवाल समाज क्षात्र,क्षात्राराओ द्वारा रंगोली,नृत्य, गायन,एवं नाटक के माध्यम से समाज को आगे लाने का संदेश दिए ! कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि  विघायक विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़ ने अपने उध्बोधन बोले कि हमारा जायसवाल समाज बहुत पिछड़ा हुआ है !  समाज का कोई भी व्यक्ति आपने आपको कमज़ोर न समझे ! आप सब जायसवाल समाज के लोग शहस्त्रबाहु के वंसज है ! जायसवाल समाज का कार्य शराब बनाना और बेचना नही है ! आप सब लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र काम करे ! 


 कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि के रुप में पधारे भूतपूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ ने अपने उद्बोधन में बोले कि हमारा समाज किसी भी तरह से कमजोर नहीं है ! हमारे समाज के लोगों को हर क्षेत्र में कार्य करना चाहिए ! क्योकि पूरे देश मे हमारे कलचुरी समाज के लोग है ! आज समाज के लोगो को जागरूक रहने की आवश्यकता है । 


विशिष्ट अथिति के रूप पधारे कोतमा के पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल जी ने समाज के लोगो को संदेश दिए कि समाज के लोग संगठित होकर रहे ! संगठन में बहुत शक्ति होती है ! आज हमारे समाज अपने मूलधारा की तरफ सोचना चाहिए और सभी को समाज की मूलधारा से जुडकर चलना चाहिये !

कार्यक्रम में मुख्यरूप :- आनन्द राय (विधायक प्रतिनिधि) नागेंद्र जायसवाल (पार्षद), रामधुन जायसवाल, मनेंद्रगढ़ , मुरारी लाल राय पेंड्रा, जगदीश जायसवाल (पार्षद डोला), अमित जायसवाल, गिरधर जायसवाल (पार्षद), राजू जायसवाल (जिला उपाध्यक्ष भाजपा), देवेन्द्र जायसवाल (अध्यक्ष क्षेत्रीय जायसवाल समाज) रामकिशोर जायसवाल (संरक्षक क्षेत्रीय जायसवाल समाज) राजू जायसवाल, पुरषोत्तम जायसवाल, भैया लाल जायसवाल (पुर्व सरपंच) लवकेश जायसवाल मौहरी आदि लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

MKRdezign

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget